Saturday, July 12, 2025
HomeAutoअपडेट होने के बाद Kawasaki Z900 बाइक मिलेगी इन्हें कड़ी चुनौती

अपडेट होने के बाद Kawasaki Z900 बाइक मिलेगी इन्हें कड़ी चुनौती

Auto News: जापान की दोपहिया निर्माता कंपनी कावासाकी की ओर से भारत में कई सेगमेंट में बाइक्‍स ऑफर‍ किया जाता है। निर्माता की ओर से 900 सीसी सेगमेंट में 2025 Kawasaki Z900 बाइक को लॉन्‍च किया गया है।

अपडेटेड 2025 Kawasaki Z900

कावासाकी (Kawasaki) की ओर से जेड900 सुपर बाइक को 2025 में अपडेट कर दिया गया है। इस बाइक को डिजाइन से लेकर तकनीकी रूप से अपडेट किया गया है। जिसके बाद यह पहले से ज्‍यादा बेहतर हो गई है।

क्‍या है नया अपडेट

कंपनी की ओर से 2025 Kawasaki Z900 बाइक को पहले से ज्‍यादा शार्प व शानदार डिजाइन दिया गया है। साथ ही डिजाइन से मिलता हुआ स्‍कल्‍प्‍टेड फ्यूल टैंक भी अपडेट किया गया है। इसके साथ ही बाइक को नए कैमशाफ्ट के साथ अपडेट दिया गया है।

मिलेगा दमदार इंजन

2025 Kawasaki Z900 बाइक में 948 cc के लि‍क्‍विड कूल्‍ड इनलाइन फोर सिलेंडर इंजन को ही दिया गया है। जिससे इसको 123 bhp की पावर और 98.6 Nm का टॉर्क मिलता है। बाइक में नए थ्रॉटल बॉडी वॉल्‍व और ईसीयू को अपडेट करने के बाद ज्‍यादा पावर के साथ लो एंड टॉर्क को बेहतर करने की कोशिश की गई है। इसमें छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स को दिया गया है। जिसके साथ ही इसमें बाय डायरेक्‍शनल क्विक शिफ्टर भी दिया गया है।

फीचर्स

कंपनी की ओर से बाइक के अपडे‍टेड वर्जन में ट्रिपल एलईडी लाइट्स, विली कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रोड, रेन और स्‍पोर्ट्स मोड, 5 इंच टीएफटी डिस्‍प्‍ले, यूएसडी फॉर्क्‍स, फ्रंट में ड्यूल डिस्‍क ब्रेक, रियर डिस्‍क ब्रेक, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स को दिया गया है। साथ ही बाइक को Black Grey और Black Red जैसे रंगों के विकल्‍प में ऑफर किया गया है।

कीमत

2025 Kawasaki Z900 बाइक को भारतीय बाजार में 9.52 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। वहीं पहले इस बाइक को 9.38 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा था।

इन बाइक्स से है मुकाबला

भारत में 2025 Kawasaki Z900 बाइक को नेकेड सुपर बाइक सेगमेंट में ऑफर किया जा रहा है। इस बाइक को Ducati Scrambler Icon Dark, Triumph Speed Twin 900, Triumph Street Triple जैसी बाइक्‍स के साथ टक्कर होती है।

Toyota Fortuner और Legender का नया वेरिएंट्स लॉन्‍च, ज्यादा माइलेज के साथ दमदार परफार्मेंस

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular