राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2023 महासमुंद. हरवर्ष बच्चों को बहादुरी के अनुकरणीय कार्यों के लिए राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्रदान किए जाते है। भारतीय बाल कल्याण परिषद, नई दिल्ली द्वारा दिशा-निर्देशानुसार प्रस्ताव आमंत्रित किए जाते है। महासमुंद जिले के ऐसे बालक-बालिका जिनके द्वारा अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरे की जान बचाने हेतु किए गए बहादुरी के अनुकरणीय कार्य से संबंधित नामांकन प्रस्ताव जिला स्तर से आमंत्रित किए गए है। (National Bravery Awards 2023)
जिले के राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार 2023 हेतु पात्रता धारी बालक-बालिका आवश्यक अभिलेखों व दस्तावेजों के साथ 25 सितम्बर 2023 तक वेबसाईट http://iccw.co.in/ में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
साथ ही आवेदन की एक प्रति संबंधित परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना समस्त महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुंद को उपलब्ध कराएं। पुरस्कार एवं आवेदन हेतु विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाईट http://iccw.co.in/ में अथवा विकासखंड स्तर पर एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालयों तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग महासमुंद के कार्यालय से संपर्क कर कार्यालय समय पर जाकर प्राप्त की जा सकती है। (National Bravery Awards 2023)
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास से मिली जानकारी के अनुसार प्राप्त आवेदन 15 अक्टूबर 2023 के पूर्व, भारतीय बाल कल्याण परिषद, नई दिल्ली को प्रेषित किया जाना है।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त तक करें, ये हैं वेबसाइट