लव राशिफल 4 जनवरी 2025 (Love Horoscope Today 4 January 2025): आज 4 जनवरी 2025 आपका प्रेम व वैवाहिक जीवन कैसा रहने वाला है। किन लवर को खुशखबरी मिलेगी। आइए जानते हैं आज शनिवार का लव राशिफल।
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) लव कपल के सोचे हुए काम पूरे होंगे। मुलाकात के दौरान काफी रोमांटिक रहेंगे। वैवाहिक जीवन का तनाव कम होगा।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) लवर अपने दिल की बात साथी से करेंगे। नए कपल घूमने के लिए जा सकते हैं। प्रेमियों को खशखबरी मिलेगी।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) प्रेमियों का दिन अच्छा रहने वाला है। आज किसी करीबी से मुलाकात होगी। दाम्पत्य जीवन में नयापन महसूस करेंगे।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) लवर काे आज सावधान रहना होगा। अपनी गुप्त बातें किसी से न कहें। यात्रा करते समय लापरवाही न करें। आज के दिन को इंजाय करेंगे।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) अपने प्रेमी के साथ मिलकर काफी रोमांटिक मूड में आ सकते हैं। सामाजिक जीवन में सक्रिय रहेंगे। लव कपल को शुभ सूचना मिलेगी।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) बुजुर्ग दंपत्ति रोमांस के मूड में आ सकते हैं। कार्यस्थल पर किसी को मन ही मन चाहने लगेंगे। दिन ठीक रहेगा।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) प्रेम जीवन का आनंद लेने वाले है। आज लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। क्रश को देखकर मन ही मन काफी खुश रहेंगे।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) विवाहित किसी अन्य के प्रति आकर्षित हो सकते हैं। आज कुछ तनाव भरा दिन हो सकता है। सावधान रहें।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) प्रेमी शादी को लेकर तैयार हो सकते हैं। काफी उत्साहित रहेंगे। आज कुछ लवर प्रपोज करेंगे।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) अपने साथी से मिलकर काफी खुश रहने वाले हैं। दिलबर के साथ काफी वक्त बिताएंगे। कुछ नोकझोंक भी होगी।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) प्रेमी के साथ हंसी मजाक करेंगे। सोशल मीडिया पर सक्रिय रहेंगे। विवाहेत्तर संबंध से दूर रहेंय़।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) लव लाइफ को लेकर चल रही दिक्कत दूर होगी। परिवार के लोगों के साथ खुशियां बाटेंगे। तनाव दूर होगा।
यह भी पढ़ेें – Shani Dhaiya 2025: इस साल दो राशियों पर शुरू होगी शनि ढैय्या, अशुभ प्रभाव से बचने ये उपाय करें