Tuesday, September 26, 2023

साप्ताहिक राशिफल : कुंभ राशि, 18 सितंबर से 24 सितंबर 2023, जानें इस हफ्ते का कुंभ राशिफल कैसा रहेगा

Share This

कुंभ साप्ताहिक राशिफल 18 सितंबर से 24 सितंबर 2023 (Aquarius Weekly Horoscope 18 September to 24 September 2023

शुभफल:  सप्ताह की शुरुआत में सकारात्मक परिणामों में वृद्धि होगी। (कुंभ साप्ताहिक राशिफल) इस सप्ताह आप नयी तकनीक सीखने में व्यस्त रहेंगे। आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिये काफी अच्छा रहेगा। आप बचत और आय दोनों पर ध्यान देंगे। डॉक्टर्स और वकीलों के लिये सप्ताह विशेष शुभ रहेगा।  आपके कार्य की तारीफ हो सकती है। मेहनत का सार्थक परिणाम मिलेगा। समय पर सभी काम पूरा कर लेंगे। किसी खास व्यक्ति से बहुप्रतीक्षित मुलाक़ात होने के योग बन रहे हैं। नयी ज़िम्मेदारी आपको सौंपी जा सकती है।

अशुभफल: इस सप्ताह विपरीत लिंगी जातकों के साथ पर्याप्त दूरी बनाये रखें। क्योंकि आपको लोग गलत समझ सकते हैं। आपकी सामाजिक सक्रियता बढ़ने वाली है। इसीलिये सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखना आपके लिये काफी आवश्यक हो जाता है। भागदौड़ की वजह से परिवार को कम समय देंगे। (कुंभ साप्ताहिक राशिफल) ऑफिस में खींचतान और ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। सिरदर्द के रोग उभर के आ सकते हैं। गलत लोगों की संगत से दूर रहें। दवाइयाँ सही समय पर अवश्य लें। रविवार और सोमवार को सतर्क रहें।

उपाय: गाय को रोटी खिलाएं।


Share This

Latest news

Related news