Thursday, July 10, 2025
HomeLatest Jobs10वीं पास करें SSC MTS भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन; ये है डिटेल्स

10वीं पास करें SSC MTS भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन; ये है डिटेल्स

यदि आप 10वीं पास के  लिए नौकरी का शानदार मौका है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। पात्र अभ्यर्थी 20 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार SSC MTS भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है। कैंडिडेट ने अगर हाईस्कूल पास कर लिया है, तो आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 25 से 27 वर्ष होनी चाहिए। बता दें कि अधिकतम आयु पद के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC आदि) को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक करें।

संभावित परीक्षा तारीख?

SSC ने पहले ही एग्जाम कैलेंडर में यह साफ कर दिया है कि SSC MTS परीक्षा 2025 का आयोजन 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 के बीच होगा। यानी आपके पास तैयारी के लिए काफी समय है।

आवेदन फीस?

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन फीस देनी होगी। भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये, वहीं SC/ST और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है। बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म मान्य नहीं माने जाएंगे।

आवेदन प्रक्रिया

भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले One Time Registration (OTR) करना अनिवार्य है। यदि आपने पहले से OTR कर रखा है, तो आप सीधे फॉर्म सबमिट क सकते हैं।

  1. उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  2. उम्मीदवार “Apply” लिंक पर क्लिक करें।
  3. New User? Register Now पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
  4. उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  5. अंत में उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करें और आवेदन सबमिट करें।

टीचर के 1373 पदों पर भर्ती, 27 जुलाई तक आवेदन करें

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular