Thursday, March 23, 2023
HomeWorld NewsChhattisgarh में पकड़ा गया 12.5 फीट लंबा किंग कोबरा, रेस्क्यू कर रहे...

Chhattisgarh में पकड़ा गया 12.5 फीट लंबा किंग कोबरा, रेस्क्यू कर रहे स्नेक कैचर पर भी फैलाया फन

Telegram

King Cobra Rescue in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक बार फिर से बेहद ही जहरीले सांपों में शामिल किंग कोबरा पकड़ा गया है। इसकी लंबाई 12.5 फीट बताई गई है।  इस जहरीले सांप किंग कोबरा को कोरबा जिले के सरखेत वन परिक्षेत्र अंतर्गत एक गांव से वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया।

बताया गया है कि चंद्रशेखर नाम का युवक सोमवार की सुबह मदनपुर आया हुआ था। उसने यहां पर फिरतु राम के घरे के पास काफी लंबे सांप को देखा, तत्काल उसने वन विभाग को इसकी सूचना दी। इसकी खबर मिलने पर आसपास के लोग वहीं पहुंच गए। थोड़ी देर बाद वह सांप घर के अंदर भी चला गया था।

रेस्क्यू के दौरान किंग कोबरा बार-बार भागने की कोशिश करते हुए स्नेक कैचर पर भी फन फैलाते हुए काटने की कोशिश कर रहा था। लोग काफी भयभीत थे, लेकिन रेस्क्यू होने के बाद लोगों को राहत मिली।

इसकी जानकारी मिलने DFO प्रियंका पांडे भी मौके पर पहुंची। डीएफओ ने बताया कि King Cobra का रेस्क्यू काफी कठिन होता है। लेकिन वन विभाग टीम की मदद से इसे पकड़ लिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किंग कोबरा कहीं दिखता है तो तत्काल वन विभाग की टीम को सूचना दें।

हरे रंग का सांप बच्ची के चेहरे पर चढ़ा, Video देखकर हक्के-बक्के रह जाएंगे

सींग वाले सांप को देख हैरान हो रहे लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अनोखे सांप का Video

क्या हुआ जब खतरनाक काले सांप के आगे लेट गया युवक? वीडियो देखकर कंपकंपी छूट जाएगी

Video : लड़की के कान में घुसा सांप, वीडियो देखकर शरीर में दौड़ जाएगी सिहरन

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular