HomeChhattisgarhदो मामलों में 3.75 लाख रुपए का 25 किलो गांजा जब्त, 4...

दो मामलों में 3.75 लाख रुपए का 25 किलो गांजा जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. जिले की पुलिस ने गांजा के अवैध परिवहन के दो अलग-अलग मामलों में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सिंघोड़ा पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 25 किलो गांजा कीमत 3.75 लाख रुपए को जब्त किया है।

पुलिस ने बताया 27 फरवरी को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति एक सिल्वर कलर की होंडा सीआरवी कार क्रमांक एमएच 14 बीके 9895 में अवैध मादक गांजा रखकर ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे हैं। इस सूचना के बाद एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल मे जाकर नाकाबंदी किया गया कुछ समय बाद मुखबीर के बताए हुलिए की कार वहां आई। जिसमें दो व्यक्ति सवार थे, वे पुलिस को देखकर अपनी गाड़ी को तेज गति से भागने लगे, जिन्हें स्टाफ द्वारा दौड़ाकर पकडा गया।

भागने का कारण पूछने पर कार में गांजा होना बताया तथा उक्त गांजा को बरगढ ओड़िसा से भोसरी पुणे महाराष्ट्र ले जाना बताया। संदेहियों ने पूछताछ में अपने नाम ललित दीपक खोल्ल्म पिता दीपक खोल्लम (37 साल) गहवनी बस्ती आदीनत नगर भोसरी थाना भोसरी जिला पुणे महाराष्ट्र, मयूर दिलीप राऊत पिता दिलीप राऊत (30 सालः राजगुरू नगर थाना खेड जिला पुणे महाराष्ट्र का निवासी होना बताया। मामले में आरोपियों के कब्जे से 20 किलोग्राम गांजा कीमत 300000 रुपए, घटना मे प्रयुक्त एक सिल्वर कलर की कार कीमत 500000 रुपए, आरोपियों के मोबाइल जब्त किए गए। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

इसी तरह गांजा जब्ती के दूसरे मामले में सिंघोड़ा पुलिस द्वारा रेहटीखोल में जाकर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान एक काले कलर की टीवीएस मो.सा. क्रमांक ओडी 15 ए 3726 आई, जिसमे दो व्यक्ति सवार थे। पूछताछ में संदेहियों ने अपने नाम निमाई लुहा पिता गौतम लुहा (28 साल) कनबिर थाना मनामुण्डा जिला बौध ओडिशा और पुरोहित सोना पिता विचित्र सोना (20 साल) राकेशकुटी थाना मनामुण्डा जिला बौध ओडिशा बताया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 5 किलोग्राम गांजा कीमत 75000 रुपए, बाइक व मोबाइल जब्त किया। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।