छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों को महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि के तहत 103 करोड़ रुपए जारी किए गए

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नगर निगमों में महापौर निधि, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष निधि...
HomeChhattisgarhचोरी के 25 बाइक जब्त, चार गिरफ्तार, सात लाख के सामान बरामद

चोरी के 25 बाइक जब्त, चार गिरफ्तार, सात लाख के सामान बरामद

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. बाइक चोरों के गिरोह के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों से पुलिस ने कुल सात लाख रुपए के 25 बाइक और 6 सबमर्सिबल पंपों को जब्त किया है। पुलिस के अऩुसार ये आरोपी महासमुंद के अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी कर बिक्री करने के फिराक में थे।

मामले को लेकर कोतवाली पुलिस ने बताया कि प्रार्थी शेर मोहम्मद वार्ड नं. 5 महासमुंद ने रिपोर्ट लिखाई थी कि 15 फरवरी की सुबह करीब 8 बजे मैं घर से अपने मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 06 जीजे 9071 से बस स्टैंड महासमुंद के यात्री प्रतीक्षालय में लॉक कर और ऑटो चलाने के लिए खल्लारी चला गया था। जब वह खल्लारी से वापस करीब दोपहर 3 बजे आया तो देखा कि उसकी बाइक वहां नहीं थी।इस मामले में पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया।

पुलिस को विवेचना के दौरान 25 मार्च को मुखबीर से सूचना मिली कि खैरा चौक शराब भट्ठी के पास कुछ व्यक्ति पुरानी गाड़ियां बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चारों व्यक्तियों से पूछताछ करने लगी तो ये लोग गोलमोल जवाब देने लगे।
पूछताछ में इन लोगों ने अपने-अपने नाम कुबेर चंद्राकर उर्फ गब्बू पिता रेखराज चंद्राकर (37 वर्ष) निवासी हाल मुकाम वार्ड क्र 28 मौहारी भांठा पानी टंकी के पास महासमुंद स्थायी पता ग्राम सेनचुआ थाना कुरूद जिला-धमतरी, प्रीतम चक्रधारी पिता सुबेलाल चक्रधारी (19 वर्ष) निवासी कोल्दा मंडी पारा चौकी बुंदेली थाना तेंदूकोना महासमुंद, हितेश कुमार कुम्हार पिता नंदलाल कुम्हार (24 वर्ष) निवासी ग्राम फरौद वार्ड क्र 11 कुम्हार पारा चौकी बुंदेली और अशफाक अली उर्फ अस्तु पिता राईस अली (19 वर्ष) निवासी कोल्दा वार्ड क्र 01 चौकी बुंदेली बताए।

पुलिस की टीम के द्वारा वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने बाइक चोरी करना स्वीकार किया और बताये कि चारों ने मिलकर कुल 25 नग मोटर सायकल तथा 06 नग सबमर्सिबल पंप को ग्राम नदी चरौदा , कोल्दा तथा ग्राम भुरकोनी बुंदेली एवं अन्य स्थानों से चोरी किए हैं।

यहां से की गई चोरी

वहीं आरोपियों के द्वारा उक्त मोटर सायकलों को जिला अस्पताल महासमुंद, पंजाब नेशनल बैंक के पीछे, बस स्टैंड महासमुंद, आदित्य अस्पताल के पास, अकालपुरख अस्पताल के पास, ग्राम मुनगासेर, खल्लारी मंदिर महासमुंद के पास, ग्रामीण बैंक पिथौरा के पास अलग-अलग दिनों में चोरी किये है। चोरी किये गये मोटर सायकल को हम लोग बेचने के लिए आपस में बंटवारा किया जिसमें अशफाक को 06 मोटर सायकल तथा कुबेर चंद्राकर को 10 मोटर सायकल, हितेश को 06 नग मोटर सायकल, प्रीतम चक्रधारी को बंटवारे में 03 नग मोटर सायकल और 06 नग सबमर्सिबल पंप बंटवारे में मिला है। आरोपियों के द्वारा मोटर सायकल व 06 नग सबमर्सिबल पंप को आपस में बंटवारा कर घर में छुपाकर रखना बताए।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 25 नग विभिन्न कंपनी के मोटर सायकल एवं 06 नग सबर्मसिबल पंप कुल कीमत 7,00,000 रुपए को जब्त कर आरोपियों के विरूध्द थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में अपराध धारा 303(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।