महासमुंद. हाथियों के विचरण को लेकर वन विभाग ने नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है। वन विभाग ने कहा है कि हाथियों का विचरण फिलहाल गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर क्षेत्र में हो रहा है, लेकिन ये तीनों हाथी 24 सितंबर की रात या 25 सितंबर को महासमुंद जिले में प्रवेश कर सकते हैं।
इन गांवों के लिए अलर्ट
सोशल मीडिया से मिली सूचना के आधार पर विभाग ने धनसुली, जीवतरा, बकमा, कोना, केशवा, झालखम्हरिया, सिरगिड़ी, उमरदा, अरंड, मुड़मार, गौरखेड़ा, सोरिद, बनसिवनी, घोघीबाहरा, लोहारडीह, बंजारी, कोडार, कौवाझर के आसपास के ग्रामीणों से रहने की अपील करते हुए हाथी देखे जाने की सही जानकारी वन विभाग को देने की बात कही है। साथ ही लोगों से कहा है कि हाथी की सही जानकारी के बिना अफवाह न फैलाएं।
यह भी पढ़ें – टीएल बैठक : अवैध रेत उत्खनन, अवैध शराब बिक्री, अवैध क्लिनिक पर कलेक्टर का कड़ा रूख