क्रूरतापूर्वक हांकते हुए ओडिशा ले जाए जा रहे 39 मवेशी छुड़ाए गए, आरोपी हुए फरार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. क्रूरतापूर्वक हांकते हुए ओडिशा ले जाए जा रहे 39 मवेशियों को पुलिस ने छुड़ाया है। मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम दीवानपाली का है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम दीवानपाली स्कूल के पीछे मे दो व्यक्ति अवैध रूप से मवेशियों को मारते हुए क्रूरतापूर्वक वध करने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य से ओडिशा हांकते हुए ले जा रहे हैं।

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां कोई व्यक्ति नहीं मिला, लेकिन मवेशी (गाय, बछड़े) मिले। गिनती करने पर 17 नग गाय, 01 नग बैल, 15 नग बछिया, 06 बछडा कुल 39 नग मवेशियों को बरामद कर पालन पोषण, व्यवस्थापन हेतु मां भगवती बहुउद्देशीय गौ शाला सोनपुरी थाना बलौदा के प्रभारी अंगद कुमार डडसेना पिता स्व. मधुवन डडसेना (52 साल) को सुरक्षार्थ दिया गया।

मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 4,6,10 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2024 के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now