Tuesday, September 26, 2023

New Maruti Swift: नए अंदाज में आएगी लोगों की यह पसंदीदा कार, स्पोर्टी लुक, दमदार परफार्मेंस

Share This

Maruti Suzuki Swift : मारुति सुजुकी की स्विफ्ट हमेशा से ही लोगों की पंसदीदा कार रही है। ये कार कंपनी की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट प्रमुख है। लंबे समय से ये हैचबैक कार इंडियन बाजार में शानदार प्रदर्शन करती आ रही है, लेकिन इसे लंबे समय से कोई बड़ा अपडेट नहीं मिल रहा है। अब ऐसी ख़बर आ रही है कि कंपनी इस साल अक्टूबर महीने में इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को वर्ल्ड प्रीमियर करेगी।

कार रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Maruti Suzuki Swift के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को इस साल अक्टूबर में आयोजित होने वाले जापानी मोटर शो के दौरान दुनिया के सामने पहली बार प्रस्तुत किया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि, अगले साल तक इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जा सकता है। आखिरी बार मारुति सुजुकी स्विफ्ट के फेसलिफ्ट मॉडल को कंपनी ने मार्च 2021 में लॉन्च किया था, उस दौरान Car के लुक को मामूली मेकओवर दिया गया था, साथ ही Engine में भी बदलाव देखने को मिला था।

ज्ञात हो कि 18 साल पहले Swift को कंपनी ने 2005 में भारत में पहली बार लॉन्च किया था। उस वक्त इस कार को पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारा गया था। स्पोर्टी लुक, बेहतर माइलेज और शानदार परफॉर्मेंस के चलते इस कार को ग्राहकों ने हाथों-हाथ लिया और नतीजा ये रहा कि, कंपनी ने इसी कार पर बेस्ड मारुति स्विफ़्ट डिज़ायर सेडान को भी लॉन्च किया।

नई स्विफ्ट कैसी होगी?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई स्विफ्ट में लुक, इंटीरियर, फीचर्स और यहां तक कि पावरट्रेन विकल्पों के मामले में भी पर्याप्त बदलाव देखने को मिलेंगे। Swift और यहां तक कि मौजूदा डिजायर को एक नए स्ट्रांग हाइब्रिड (Strong Hybrid) पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है। ये इंजन जापानी कंपनी Toyota द्वारा डेवलप किया गया है। मालूम हो कि, सुजकी और टोयोटा के एक एग्रीमेंट के तहत दोनों कंपनियां एक दूसरे तकनीक और व्हीकल प्लेटफॉर्म को साझा करती हैं।

पिछले दिनों में नई Suzuki Swift को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था। जिसमें मौजूदा सिल्हूट पर ही नया डिज़ाइन पैटर्न देखने को मिलता है। ये Car पहले से और भी ज्यादा मसक्यूलर और स्पोर्टी होगी। इसके अलावा पिछले दरवाजे पर दिया जाने वाला डोर माउंटेड हैंडल भी हटाया जा सकता है, इसके जगह पर कंपनी पारंपरिक डोर हैंडल का इस्तेमाल कर सकती है।

इसमें बड़े टचस्क्रीन Infotainment सिस्टम और एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ पूरी तरह से नए इंटीरियर की उम्मीद की जा रही है। जो कि अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक से लैस होगी। इसके अलावा वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले इत्यादि जैसे फीचर्स इस कार को और भी बेहतर बनाने में मदद करेंगे। हालांकि अन्य फीचर्स की जानकारी सामने आना बाकी है।

माइलेज

बीते दिनों पहले एक रिपोर्ट आई थी कि, नई सुजुकी Swift में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का नया पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करेगी। इस इंजन में Toyota की स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसे आपने मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइड जैसी एसयूवी में देखा था। मीडिया रिपोर्ट्स में इस कार को लेकर दावा किया जा रहा है कि, ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार हो सकती है, कयास लगाए जा रहे हैं कि ये कार 35 से 40 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज दे सकती है।

Maruti ने जबरदस्त CNG कार लॉन्च कर उड़ाए सभी के होश , 28 की माइलेज के साथ मिल रहे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स


Share This

Latest news

Related news