नई दिल्ली। PM Narendra Modi ने शनिवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) में 5जी सेवा लॉन्च किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 5G टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से होने वाले काम का अवलोकन किया। PM Modi ने इस दौरान 5G तकनीक के इस्तेमाल से एरिक्सन के स्टॉल से स्वीडन में कार चलाई।
Union Minister Piyush Goyal ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री द्वारा कार चलाए जाने का फोटो पोस्ट किया है। उन्होंने कहा भारत दुनिया को ड्राइव कर रहा है। पीएम मोदी ने ऑटोमैटेड गाइडेड व्हीकल (automated guided vehicle) का टेस्ट किया। गौरतलब है कि Car को यूरोप के Sweden में एक इनडोर कोर्स में रखा गया था, जिसे 5G की मदद से दिल्ली से Navigate किया गया।
भारत में शुरू हुई 5जी सेवा
PM Modi ने शनिवार को IMC कार्यक्रम में 5G सेवाओं का शुभारंभ किया। इस सेवा का लाभ दिवाली तक यूजर्स को मिलना शुरू हो जाएगा।। एयरटेल, रिलायंस जियो और क्वालकॉम जैसी कई कंपनियों ने अपनी 5G सेवाओं के फायदे के बारे में पीएम को बताया।
WATCH | Prime Minister @narendramodi tries his hands on virtual wheels at the exhibition put up at Pragati Maidan before the launch of 5G services in the country. pic.twitter.com/zpbHW9OiOU
— Prasar Bharati News Services & Digital Platform (@PBNS_India) October 1, 2022
पीएम ने चलाया ऑटोमैटेड गाइडेड व्हीकल
प्रधानमंत्री मोदी ने एक ऑटोमैटेड गाइडेड व्हीकल (AGV) चलाया। यह ऑटोनॉमस मोबाइल रोबोट (AMR) से अलग है। AGV एक पोर्टेबल रोबोट है जो फर्श पर बनाए गए लाइनों या तारों के साथ Move करता है। यह Navigation के लिए रेडियो तरंगों, कैमरे, चुंबक या लेजर का भी use कर सकता है।
Video : दुर्घटना में घायल बच्चे को देखकर रोने लगीं महिला IAS ऑफिसर
5G टेक्नालॉजी के बारे में जानिए 7 बातें