Thursday, March 23, 2023
HomeWorld News5G Launch in India : वीडियो में देखिए कैसे पीएम मोदी ने...

5G Launch in India : वीडियो में देखिए कैसे पीएम मोदी ने दिल्ली में बैठकर स्वीडन में चलाई कार

Telegram

नई दिल्ली। PM Narendra Modi  ने शनिवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (India Mobile Congress) में 5जी सेवा लॉन्च किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 5G टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से होने वाले काम का अवलोकन किया। PM Modi  ने इस दौरान 5G तकनीक के इस्तेमाल से एरिक्सन के स्टॉल से स्वीडन में कार चलाई।

Union Minister Piyush Goyal ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री द्वारा कार चलाए जाने का फोटो पोस्ट किया है। उन्होंने कहा भारत दुनिया को ड्राइव कर रहा है। पीएम मोदी ने ऑटोमैटेड गाइडेड व्हीकल (automated guided vehicle) का टेस्ट किया।  गौरतलब है कि Car को यूरोप के Sweden में एक इनडोर कोर्स में रखा गया था, जिसे 5G की मदद से दिल्ली से Navigate किया गया।

भारत में शुरू हुई 5जी सेवा

PM Modi ने शनिवार को IMC कार्यक्रम में 5G सेवाओं का शुभारंभ किया। इस सेवा का लाभ  दिवाली तक यूजर्स को मिलना शुरू हो जाएगा।। एयरटेल, रिलायंस जियो और क्वालकॉम जैसी कई कंपनियों ने अपनी 5G सेवाओं के फायदे के बारे में पीएम को बताया।

पीएम ने चलाया ऑटोमैटेड गाइडेड व्हीकल

प्रधानमंत्री मोदी ने एक ऑटोमैटेड गाइडेड व्हीकल (AGV) चलाया। यह ऑटोनॉमस मोबाइल रोबोट (AMR) से अलग है। AGV एक पोर्टेबल रोबोट है जो फर्श पर बनाए गए लाइनों या तारों के साथ Move करता है। यह Navigation के लिए रेडियो तरंगों, कैमरे, चुंबक या लेजर का भी use कर सकता है।

Video : दुर्घटना में घायल बच्चे को देखकर रोने लगीं महिला IAS ऑफिसर

5G टेक्नालॉजी के बारे में जानिए 7 बातें

Telegram
RELATED ARTICLES

Most Popular