Aaj Ka Rashifal 25 June 2025: बुधवार को इन राशियों को होगा लाभ, जानें आज का राशिफल

Aaj Ka Rashifal 25 June 2025, आज का राशिफल 25 जून 2025: बुधवार का राशिफल कैसा रहने वाला है। जानें अपना आज का भविष्यफलAaj...
HomeChhattisgarhरेत के अवैध परिवहन लगे 9 हाइवा जब्त

रेत के अवैध परिवहन लगे 9 हाइवा जब्त

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने बुधवार को रेत का अवैध परिवहन होने की सूचना मिलने के बाद 9 हाइवा वाहन को जब्त करने की कार्रवाई की है।

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में खनिज एवं राजस्व विभाग द्वारा अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर सतत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में खनिज विभाग द्वारा बुधवार को रेत के अवैध परिवहन की सूचना पर ग्राम पीढ़ी में जांच के दौरान बल्दा कछार (बलौदाबजार) से रेत का अवैध परिवहन करते 01 हाइवा जब्त कर थाना तुमगांव की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें – रेत का अवैध परिवहन और भंडारण, 2 ट्रक और 1 चेन माउंटेन जब्त

-

इसी तरह आज अवैध रेत परिवहन की सूचना पर सिरपुर क्षेत्र में खनिज विभाग द्वारा जांच कर 08 हाइवा वाहन को जब्त किया गया है। उक्त सभी हाइवा वाहन ग्राम बल्दाकाछार (बलौदाबाज़ार) से रेत लोड कर परिवहन कर रहे थे। सभी 8 हाइवा वाहन को सिटी कोतवाली महासमुंद की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया।