महासमुंद. ग्राम बहेरापाली के एक किसान के घर से रविवार को रानीहार समेत 97 हजार के सामान और नगदी रकम को चोरी का मामला सामने आया है। मामले में प्रार्थी ने सरायपाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
एफआईआर में बहेरापाली के उद्धव पटेल पिता नंदलाल पटेल ने पुलिस को बताया कि 29 की रात को घर परिवार के साथ खाना – खाकर घर के सभी दरवाजा खिडकियों को बंद कर सोए हुए थे। घर में अतिरिक्त कमरा है जहां पर टिन चादर से बने लोहे की आलमारी में सोना से बने जेवरात झुमका एक जोड़ी वजनी लगभग 15 ग्राम पुरानी इस्तेमाली एवं रानी हार वजनी लगभग 45 ग्राम कीमत 60000 रुपये एवं चांदी का पायल 3 जोड़ी 200 ग्राम, बिछिया 10 जोड़ी 20 ग्राम, मांग टीका चांदी का 02 जोड़ी 80 ग्राम कीमत लगभग 10000 रुपये, एक वीवो कम्पनी का पुराना मोबाइल कीमती 2000 रुपये एवं नगदी रकम 25000 रुपये कुल जुमला 97000 रुपये को आलमारी में रखे थे।
जिसे 30 मार्च 2055 की रात लगभग 1:30 से 2:30 बजे के मध्य किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के पीछे दरवाजा तोड़ कर घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर कमरा में लगे ताला को तोड़कर दो गोदरेज आलमारी में रखे उपरोक्त सोना-चांदी जेवरात व नगदी रकम, मोबाइल को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया। मामले में सरायपाली थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
युवाओं के लिए खुशखबरी, सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के बंपर पदों पर होगी भर्ती