मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

स्कूल से 25 हजार के सामानों की चोरी, अज्ञात के खिलाफ जुर्म दर्ज

On: September 4, 2024
Follow Us:
thief

महासमुंद. स्कूल से 25 हजार के सामानों की चोरी के मामले में प्रभारी प्राचार्य ने पिथौरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले को जांच विवेचना में लिया है।

पिथौरा थाने में शासकीय उच्चर माध्यमिक विघालय ग्राम गड़बेड़ा  में प्रभारी प्राचार्य नंद कुमार चौधरी पिता डिग्रीलाल चौधरी ने रिपोर्ट लिखाई है कि 3 सितंबर को 10 बजे स्कूल गया तब मुझे पता चला कि किसी अज्ञात  व्यक्ति के द्वारा स्कूल के सामान को चोरी कर लिया गया है।

इसके बाद तब मैने स्कूल स्टफ रमेश प्रजापति, मेदनी कुमार पटेल, गौरीशंकर पटेल एवं प्यून जमुना प्रसाद जलक्षत्री के साथ जाकर देखा तो 1 नग सूक्ष्मदर्शी कीमत करीबन 15000, 1 नग बेट, 4 नग बल कीमत करीबन 1000 रुपए अतिरिक्त कक्ष, 1 नग इलेक्ट्रानिक डिजिटल स्केल 3000 रूपये 1 नग बैटरी 6 वोल्ट कीमत करीबन 1000 रूपये रसायन प्रयोगशाला से , 1  इंडक्शन कीमत 3500 रूपये, 1 स्टील ड्रम पुरानी 1500 रूपये  बिल्डिंग से कुल 25000 रूपये की चोरी किसी अज्ञात व्यक्ति ने कर ली। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (ए), 331(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें – मवेशियों को कत्लखाना ले जा रहे दो लोगों पर कार्रवाई, 5 गाय-बछड़े छुड़ाए गए

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।