मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

विधायक सिन्हा ने खट्टा में किया जनसंपर्क, स्कूल में पेयजल, विद्युत, शौचालय सहित शिक्षकों की मांग

On: December 2, 2024
Follow Us:
Mahasamund

महासमुंद. पिछले दिनों विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा द्वारा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ग्राम खट्टा में आगमन हुआ जहां ग्राम में सीसी रोड तथा शासकीय उच्च प्राथमिक शाला हेतु स्वीकृत अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु भूमि पूजन तथा पैकरा समाज हेतु निर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर सरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधियों सहित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं हाई स्कूल के प्रबंधन समिति के सदस्य व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि ग्राम खट्टा में स्वीकृत कार्यों के लिए आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि संदीप दीवान द्वारा किया गया तथा विशेष अतिथि के रूप में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पवन पटेल, पिटियाझर सोसायटी अध्यक्ष रमेश साहू, पटेवा सोसायटी अध्यक्ष श्रीमती रामेश्वरी पैकरा, मंडल अध्यक्ष धरम पटेल, भाजपा नेता रविशंकर पैकरा, सुनील पटेल, सरपंच श्रीमती खेमलता पैकरा आदि उपस्थित रहे इस अवसर पर उपस्थित विद्यालयीन सदस्यों द्वारा अतिरिक्त कक्ष स्वीकृति के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मिडिल स्कूल में पेयजल, आंतरिक विद्युत फिटिंग, भवन के छत व फ्लोर मरम्मत सहित जीर्ण हो चुके रंगमंच का विस्तार करते हुए पुनर्निर्माण की मांग की गई।

Mahasamund

साथ ही विधायक को अवगत कराया गया कि हाईस्कूल प्रारंभ हुए छ: वर्ष उपरांत भी विद्यालय के लिए मुख्य भवन निर्माण नहीं हुआ है जिसके चलते शौचालय का निर्माण भी नहीं हुआ है, जिसके कारण बच्चों को अवकाश लेना पड़ता है तथा कला संकाय तथा विज्ञान एवं हिन्दी विषय के व्याख्याताओं की पदस्थापना भी नहीं हुई है जिससे शिक्षण व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है जिससे बच्चे अन्य शालाओं में अध्ययन के लिए जाने हेतु बाध्य हैं सदस्यों एवं ग्रामीणों ने हाईस्कूल हेतु भवन, शौचालय निर्माण सहित शिक्षकों के पदस्थापना की मांग की।

प्रधानपाठक ओम नारायण शर्मा द्वारा विधायक को पेन डायरी सहित सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी से संबंधित किताब भेंट की गई।कार्यक्रम का संचालन रविशंकर पैकरा द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें – खट्टा स्कूल में पालक-शिक्षक बैठक, पांच उद्देश्यों सहित 15 मुद्दों पर की गई चर्चा

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।