जुआ फड़ में छापा, 5 लोगों से साढ़े 22 हजार रुपए, पांच बाइक जब्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. ग्राम नयापारा भलेसर के आम बगीचे में चल रहे जुआ फड़ में कोतवाली पुलिस ने छापा मारकर 5 लोगों के पास से साढ़े 22 हजार रुपए, मोबाइल और पांच बाइक जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

कोतवाली पुलिस को 23 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग ग्राम नयापारा भलेसर आम का बगीचा में जुआ खेल रहे हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी की और जुआ खेल रहे तामेश्वर सिन्हा भलेसर, गोविंद कुमार सिन्हा भलेसर, मोहन पटेल भलेसर, मानिकराम नायक पतोरा (फिंगेश्वर) एवं ओंकेश्वर चंद्राकर खैरा को पकड़ा। आरोपियों के कब्जे से नगद रकम 22,500 रुपए, चार नग मोबाईल कीमत 16000 रुपए, पांच मोटर सायकल कुल कीमत 1,12,000 रुपए सहित कुल 1,51,000 रुपये को जब्त किया। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 3 (2) छग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।

छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टी 25 अप्रैल से लागू, शिक्षक स्कूलों में उपस्थित रहेंगे – कलेक्टर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now