Wednesday, July 30, 2025
HomeAutoNissan Magnite CNG हुई भारतीय बाजार में लॉन्‍च, इतनी है कीमत?

Nissan Magnite CNG हुई भारतीय बाजार में लॉन्‍च, इतनी है कीमत?

Nissan Magnite CNG Launch: इंडियन मार्केट में निसान की ओर से निसान मैग्नाइट सीएनजी को भी लॉन्‍च (Nissan Magnite CNG launch) किया गया है। यहां जानते हैं कि किस कीमत पर निसान की ओर से मैग्‍नाइट सीएनजी को लॉन्‍च किया गया है और किस तरह के फीचर्स और इंजन के ऑप्शन के साथ इसे खरीदा जा सकता है।

Nissan Magnite CNG लॉन्‍च हुई

वाहन कंपनी निसान की ओर से निसान मैग्‍नाइट को सीएनजी के साथ भी लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इसे कंपनी फिटेड सीएनजी की जगह रेट्रोफिटमेंट के साथ लॉन्‍च किया गया है। इसमें मोटोजेन की CNG Kit को डीलरशिप स्‍तर पर फिट करने के बाद खरीदा जा सकता है।

निसान मैग्नाइट सीएनजी के फीचर्स

कंपनी की ओर से निसान मैग्‍नाइट एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। जिसमें एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, रूफ रेल, पुश बटन स्‍टार्ट, ऑटो डिमिंग रियर व्‍यू मिरर, ब्‍लैक और ब्राउन इंटीरियर, साफ्ट टच, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, वायरलेस चार्जर, फ्रंट आर्म रेस्‍ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

Nissan Magnite CNG का इंजन

कंपनी की ओर से Nissan Magnite CNG में एक लीटर नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन को दिया जाता है। जिसके साथ 5 स्‍पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही सीएनजी को दिया गया है। इसके नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन से पेट्रोल में 72 पीएस की पावर और 96 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। लेकिन CNG के साथ इसकी पावर में थोड़ी कमी आएगी।

Nissan Magnite CNG की कीमत

Nissan Magnite CNG को भारत में 6.89 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत (Nissan CNG car price) पर खरीदा जा सकता है। जो इसके पेट्रोल वर्जन के मुकाबले 75 हजार रुपये ज्‍यादा है। निसान मैग्‍नाइट के सभी नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन वाले सभी वेरिएंट्स में सीएनजी को दिया जा रहा है, जिसके लिए सीएनजी की 75 हजार रुपये की कीमत अतिरिक्‍त देनी होगी। इसके साथ ही निर्माता की ओर से सीएनजी वेरिएंट पर भी तीन साल या एक लाख किलोमीटर की वारंटी दिया जा रहा है। इसके साथ ही इसकी टेस्‍ट ड्राइव भी जून के पहले हफ्ते से शुरू की जाएगी। 

इन राज्यों में पहले मिलेगी

वाहन निर्माता के अनुसार मैग्‍नाइट सीएनजी को दो चरण में ऑफर किया जाएगा। पहले चरण में इसे दिल्‍ली-एनसीआर, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र, गुजरात, केरल और कर्नाटक राज्‍यों में ऑफर किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में देश के अन्‍य राज्‍यों में भी ऑफर किया जाएगा।

इनसे है मुकाबला

निसान मैग्‍नाइट को सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इस कार का सीधा मुकाबला Maruti Brezza, Kia Sonet, Kia Syros, Hyundai Venue, Tata Nexon, Renault Kiger जैसी एसयूवी के साथ होता है।

Maruti Baleno CNG खरीदना चाहते हैं तो जानें कितनी देनी होगी EMI?

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular