HomeChhattisgarhफल के नीचे छिपाया पांच क्विंटल गांजा, एक आरोपी गिरफ्तार

फल के नीचे छिपाया पांच क्विंटल गांजा, एक आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. ट्रक में फल के नीचे छिपाकर गांजा तस्करी कर रहे एक आरोपी को कोमाखान पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 75 लाख रुपए का पांच क्विंटल गांजा जब्त किया गया है।

पुलिस ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी तथा फाइनेंशियल इनवेस्टिगेशन, सोर्स प्वाइंट, डेस्टिनेशन प्वाइंट पर प्रभावी कार्रवाई, स्त्रोत के बारे मे विस्तृत जानकारी लेकर उनके विरूद्ध विधिसंगत विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी बीच थाना कोमाखान क्षेत्र में 1 जुलाई को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति आईसर ट्रक क्रमांक सीजी 12 बीआर 9833 के डाला में बोरियों के अंदर अवैध रूप से गांजा रखकर विक्रय के लिए ओडिशा राज्य की ओर से महासमुंद की ओर आने वाला हैं। इस सूचना के बाद एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स एवं पुलिस की टीम के द्वारा टेमरी नाका में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कि जा रही थी, तभी एक ट्रक को रोका गया। वाहन चालक का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम, पता विजय कुमार राजपूत पिता लायक सिंह राजपूत (40 वर्ष) निवासी ग्राम सबलपुर, थाना जसराना, जिला फिरोजाबाद (उत्तरप्रदेश) का होना बताया।

पुलिस की टीम के द्वारा ओड़िशा आने का कारण व ट्रक में क्या रखा है, पूछे जाने पर अनानास फल रखना बताया, जिसे ओडिशा से उत्तर प्रदेश में ले जाना बताया। पुलिस की टीम के द्वारा वाहन की तलाशी ली गई। वाहन के पीछे ट्राली में अनानास फल भरा हुआ था। जिसे हटा कर देखने पर प्लास्टिक बोरियों में पांच क्विंटल अवैध मादक पदार्थ गांजा 75,00,000 रुपए मिला। गांजा के अलावा पुलिस ने ट्रक 10,00,000 रुपए तथा 02 नग मोबाईल कुल कीमत 85,09,000 रुपए को जब्त कर कर आरोपी के विरूद्ध थाना कोमाखान में धारा 20(ख) एनडीपीएस के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

छत्तीसगढ़ के इस जिले अब तक 300 मिमी से ज्यादा बारिश, यहां सबसे कम