RSSB Recruitment 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कृषि विभाग राजस्थान के लिए कृषि पर्यवेक्षक के पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन (Short Notification) जारी किया गया है।
आयोग की ओर से पद से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के तहत आयोग की ओर से कृषि पर्यवेक्षक के कुल 1100 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए कुल 944 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए कुल 156 पद रिक्त है। ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण हेतु जानकारी विस्तृत विज्ञापन में जल्द ही जारी किया जाएगा।
आयु सीमा
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (RSSB Recruitment 2025) की ओर से कृषि पर्यवेक्षक की भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु-सीमा भी निर्धारित की गई है।
आधिकारिक अधिसूचना के तहत उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 01 जनवरी, 2026 के अनुसार 18 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। आयु सीमा में छूट हेतु जानकारी कैंडिडेट विस्तृत विज्ञापन में देख सकेंगे।
क्या है जरूरी योग्यता
कृषि पर्यवेक्षक के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी (कृषि) या बीएससी कृषि उद्यान में डिग्री होनी चाहिए।
इसके अलावा, जिन उम्मीदवारों ने बीएससी नहीं किया है, उन्होंने कक्षा बारहवीं कृषि विषय के साथ उत्तीर्ण की हो।
वहीं उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।
वेतनमान
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग (आरएसएसबी) की ओर से कृषि पर्यवेक्षक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह पै मैट्रिक्स लेवल-5 प्रदान किया जाएगा।
ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
SIDBI में ऑफिसर ग्रेड-ए और ग्रेड-बी के पदों पर निकली भर्ती, 14 अगस्त तक करें आवेदन