मौसम क्रिकेट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट स्पोर्ट्स बॉलीवुड जॉब - एजुकेशन बिजनेस लाइफस्टाइल देश विदेश राशिफल लाइफ - साइंस आध्यात्मिक अन्य

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

UP Police SI Recruitment 2025: उत्तरप्रदेश में दारोगा के पदों पर बंपर भर्ती, आवेदन शुरू

On: August 13, 2025
Follow Us:
Police Jobs

UP Police SI Recruitment 2025: उत्तरप्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने दारोगा के 4543  पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पंजीकरण प्रक्रिया 12 अगस्त से 11 सितंबर 2025 तक चलेगी। आधिकारिक अधिसूचना आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध है।

इस पद के लिए पात्र उम्मीदवार यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए 11 सितंबर  2025 तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं, जमा किए गए आवेदन शुल्क को समायोजित करने की अंतिम तिथि 13 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है।

जरूरी विवरणतिथि
ऑनलाइन आवेदन12 अगस्त से 11 सितंबर 2025
आवेदन शुल्क जमा12 अगस्त से 11 सितंबर 2025
शुल्क समायोजन12 अगस्त से 13 सितंबर 2025
आधिकारिक वेबसाइटuppbpb.gov.in
परीक्षा तिथिअभी सूचित नहीं की गई
आवेदन शुल्कसामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी – 500 रुपये
एससी/एसटी – 400 रुपये
कुल पद4,543

UP Police SI Recruitment 2025: 4,543 पदों पर भर्ती

यूपी पुलिस भर्ती अभियान के तहत कुल 4,543 पदों को भरा जाएगा। इनमें 4,242 रिक्तियां उप-निरीक्षक (SI) नागरिक पुलिस के लिए हैं, जबकि 135 रिक्तियां प्लाटून कमांडर पीएसी/उप-निरीक्षक सशस्त्र पुलिस के लिए हैं। इसके अलावा, 60 रिक्तियां  प्लाटून कमाण्डर/उप निरीक्षक, विशेष सुरक्षा बल (केवल पुरुष) के लिए और 106 रिक्तियां महिला बटालियन हेतु हैं।

रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण निम्न प्रकार है:

(क) उप निरीक्षक नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला) के रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण

क्रमांकश्रेणीसंख्या
1अनारक्षित (UR)1705
2ईडब्ल्यूएस (EWS)422
3अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)1143
4अनुसूचित जाति (SC)890
5अनुसूचित जनजाति (ST)82
योग4242

(ख) प्लाटून कमांडर पीएसी / उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस के रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण (केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए)

क्रमांकश्रेणीसंख्या
1अनारक्षित (UR)56
2ईडब्ल्यूएस (EWS)13
3अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)36
4अनुसूचित जाति (SC)28
5अनुसूचित जनजाति (ST)2
योग135

(ग) प्लाटून कमांडर / उप निरीक्षक, विशेष सुरक्षा बल के रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण (केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए)

क्रमांकश्रेणीसंख्या
1अनारक्षित (UR)25
2ईडब्ल्यूएस (EWS)6
3अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)16
4अनुसूचित जाति (SC)12
5अनुसूचित जनजाति (ST)1
योग60

(घ) महिला बटालियन हेतु महिला उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस) के रिक्त पदों का श्रेणीवार विवरण (केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए)

क्रमांकश्रेणीसंख्या
1अनारक्षित (UR)47
2ईडब्ल्यूएस (EWS)10
3अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)27
4अनुसूचित जाति (SC)21
5अनुसूचित जनजाति (ST)1
योग106

UP Police SI Bharti 2025: पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता में उम्मीदवार के पास भारत में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उसके समकक्ष कोई अन्य योग्यता होनी चाहिए।

UP Police SI: आयु सीमा में छूट

आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1997 से पहले तथा 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं हुआ हो। आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2025 के अनुसार की जाएगी। 

रिजर्व्ड श्रेणी के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। इसके अलावा, बड़ी खुशखबरी यह है कि भर्ती बोर्ड ने केवल इस भर्ती के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी है।

UP SI Selection Process: चयन प्रक्रिया कैसी होगी?

चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी। परीक्षा में चार सेक्शन होंगे।

इसमें सामान्य हिंदी, मूलविधि/संविधान/सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा, मानसिक अभिरूचि परीक्षा/बुद्धिलब्धि परीक्षा/तार्किक परीक्षा से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे (120 मिनट) होगी, जिसके तहत कुल 160 प्रश्न पूछे जाएंगे।

Eastern Coalfields Limited में बंपर पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू हुए, जानें क्या है पात्रता

Admin

हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।

और पढ़ें

Railway

RRC NER Apprentice Recruitment 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका! रेलवे में 1104 पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरी जानकारी

Job

BDL Apprenticeship Recruitment 2025: भारत डायनामिक्स लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप का सुनहरा मौका, आज से शुरू हुए आवेदन – 10वीं पास उम्मीदवार तुरंत करें अप्लाई

ONGC Apprentices Recruitment 2025

ONGC Apprentices Recruitment 2025: ओएनजीसी में अप्रेंटिसशिप के 2623 पदों पर भर्ती शुरू – जानें योग्यता, वेतन, और आवेदन प्रक्रिया

Teacher

दिल्ली विश्वविद्यालय में निकली भर्ती: एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के 56 पदों पर आवेदन शुरू

Jobs

नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश, ऑनलाइन आवेदन तिथि 3 दिन बढ़ाई गई

Job Apply

BSSC Inter Level Recruitment 2025: 23 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, आवेदन 15 अक्टूबर से, 12वीं पास के लिए गोल्डन चांस