Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए सुनील गावस्कर ने चुनी प्लेइंग-11, विशेषज्ञों के बीच हो रही चर्चा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी पसंदीदा भारतीय प्लेइंग-11 चुनी है। उन्होंने इस टीम में कुछ विस्फोटक हीटर्स को जगह नहीं दी है। गावस्कर का यह चयन क्रिकेट फैंस और खेल विशेषज्ञों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। 

सुनील गावस्कर की यह प्लेइंग-11 अनुभव और टैलेंट का मिश्रण है। जहां टॉप ऑर्डर में आक्रामक बैट्समैन मौजूद हैं, वहीं बॉलिंग अटैक में भी विविधता दिख रही है।

उन्होंने प्लेइंग-11 में ओपनिंग से संजू सैमसन को हटाकर अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। तीसरे और चौथे नंबर पर तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं, गावस्कर ने चौंकाते हुए संजू सैमसन को पांचवें स्थान पर बतौर विकेटकीपर खिलाया है। यह एक ऐसा पोजिशन है, जहां सैमसन ने महज पांच पारियां खेली हैं और 62 रन बनाए हैं। जितेश शर्मा को न चुनकर गावस्कर ने चौंकाया है, क्योंकि पांचवें या इससे नीचे के पोजिशन पर मैच फिनिश सैमसन से बेहतर जितेश करते दिखाई दे सकते हैं। 

इसके अलावा गावस्कर ऑलराउंडर की भूमिका में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को चुना है। आश्चर्य की बात यह है कि इस टीम में दोनों विशेषज्ञ स्पिनरों को रखा गया है। तेज गेंदबाजी में गावस्कर ने जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह को रखा है वहीं स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की है । हालांकि, गावस्कर की इस प्लेइंग-11 में तीन तेज गेंदबाज और तीन स्पिनर्स दिख रहे हैं और टीम संतुलित दिख रही है। हालांकि अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा भी पार्ट टाइम स्पिन कर सकते हैं। 

गावस्कर की चुनी हुई प्लेइंग – XI

  • अभिषेक शर्मा
  • शुभमन गिल (उप-कप्तान)
  • तिलक वर्मा
  • सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
  • संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  • हार्दिक पंड्या
  • अक्षर पटेल
  • अर्शदीप सिंह
  • जसप्रीत बुमराह
  • वरुण चक्रवर्ती
  • कुलदीप यादव

इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

गावस्कर ने कहा कि कुछ खिलाड़ियों के लिए यह चयन आसान नहीं रहने वाला है। उन्होंने कहा, ‘शिवम दुबे, जितेश शर्मा, हर्षित राणा और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों के लिए यहे मुश्किल होगा, लेकिन यही हकीकत है।’ 

9 सितंबर से शुरू होगा एशिया कप 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर से होगी जबकि फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। आगामी टूर्नामेंट के लिए भारत और पाकिस्तान के स्क्वॉड की घोषणा की जा चुकी है। पुरुष क्रिकेट टीम के बीच होने वाला एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर 2025 को यूएई के खिलाफ मैच से करेगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप मुकाबला रविवार (14 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में भारत व पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं। ऐसे में रविवार (21 सितंबर 2025) को सुपर 4 मैच में फिर से उनके आमने-सामने होने संभावना है। ग्रुप स्टेज में भारत का तीसरा मुकाबला ओमान से होगा।

एशिया कप 2025 के लिए Team India Squad का ऐलान, सूर्यकुमार कप्तान, शुभमन उप-कप्तान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now