ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक 2025 पारित, पीएम मोदी ने किया स्वागत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के दोनों सदनों द्वारा ऑनलाइन गेमिंग संवर्धन एवं विनियमन विधेयक 2025 के पारित होने का स्वागत किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह विधेयक गेमिंग, नवाचार और रचनात्मकता का केंद्र बनने की भारत की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेम्स को प्रोत्साहित करेगा, साथ ही समाज को ऑनलाइन मनी गेम्स के हानिकारक प्रभावों से सुरक्षित करेगा।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के उपरोक्त विधेयक के पारित होने के बारे में एक्स पोस्ट का उत्तर देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा;

संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित यह विधेयक भारत को गेमिंग, नवाचार और रचनात्मकता का केंद्र बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। यह ई-स्पोर्ट्स और ऑनलाइन सोशल गेम्स को प्रोत्साहित करेगा। साथ ही, यह हमारे समाज को ऑनलाइन मनी गेम्स के हानिकारक प्रभावों से भी सुरक्षित करेगा।

लोकसभा में ये तीन महत्वपूर्ण बिल पेश करेगी केंद्र सरकार