भोपाल. बीते 24 घंटों के दौरान, प्रदेश के चंबल, रीवा संभागों के जिलों में कुछ स्थानो पर; सागर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर; भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
पिछले 24 घंटो में, अधिकतम तापमान भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर संभागों के जिलों में 2.8⁰C से 3.7⁰C तक काफी गिरे एवं शेष सभी संभागों के जिलों के तापमानों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।
भोपाल, ग्वालियर संभागों के जिलों में सामान्य से 1.9⁰C से 2.4⁰C तक कम रहे; रीवा संभाग के जिलों में सामान्य से 1.6⁰C तक अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।
पिछले 24 घंटो में, न्यूनतम तापमानों में सभी संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ।
इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य से 1.9⁰C तक कम रहे; शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से 3.5⁰C तक काफी अधिक रहे एवं शेष सभी संभागों के जिलों में सामान्य रहे।
144 दिनों में 100 मिलियन टन लदान, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बनाया रिकॉर्ड