Upcoming Movies On Diwali 2025: इस बार मूवी लवर के लिए दिवाली (Diwali 2025) खास रहने वाला है। दरअसल दर्शकों को हॉरर, कॉमेडी, एक्शन और रोमांस का फुल डोज मिलेगा। दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों की टक्कर होने वाली है। सिनेमा लवर्स के लिए दिवाली शानदार हिंदी से लेकर साउथ फिल्में लेकर आ रहा है। इसकी खास बात ये है कि कुछ फिल्मों का तो फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
थामा (Thamma)
मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की आने वाली फिल्म ‘Thamma’ दिवाली 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म थामा में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना प्रमुख भूमिकाओं नजर आएंगे। वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी ‘थामा’ में अहम किरदार में दिखेंगे। इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, इसके बाद अब दर्शकों को फिल्म के रिलीज का इंतजार है। हॉरर लव स्टोरी फिल्म ‘थामा’ को आदित्य सरपोटदार निर्देशन कर रहे हैं।
एक दीवाने की दीवानियत
हॉरर कॉमेडी मूवी ‘थामा’ का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से होगा। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा अभिनीत ये रोमांटिक फिल्म पूर्व में 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन ‘एक दीवाने की दीवानियत’ अब Diwali पर 21 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर आएगी। फिल्म का टीजर और कई गाने आ चुके हैं जिन्होंने दर्शकों को की उत्सुकता को काफी बढ़ा दिया है।
दिवाली 2025 पर साउथ की ये फिल्में भी होंगी रिलीज
इस दिवाली किरण अब्बावरम और युक्ति थरेजा स्टारर फिल्म ‘के-रैंप’ भी रिलीज हो रही है। जैंस नानी के डायरेक्शन वाली इस फिल्म में अब्बावरम और थरेजा की भूमिका है। तमिल रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘डूड’ को कीर्तिस्वरन ने निर्देशित किया है। फिल्म में प्रदीप रंगनाथन, ममिथा बैजू, आर. सरथकुमार, हृदु हारून और रोहिणी भी नजर आएंगे। वहीं काथी की फिल्म ‘सरदार 2’ भी Diwali पर रिलीज के लिए तैयार है।