क्या आप जानते हैं कि सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL का एक ऐसा फोन है जो उन जगहों पर भी काम करता हैं जहां किसी कंपनी का टावर भी नहीं है। यहां हम बात कर रहे हैं BSNL के एक खास फोन की जो सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट करता है।
BSNL का यह फोन एक सैटेलाइट फोन है, जिसकी कीमत करीबन 90,000 रुपये तक है। इस फोन की खास बात यह है कि बिना किसी मोबाइल नेटवर्क के कहीं भी कॉल करने की सुविधा इसमें मिलती है। आइए यहां जानते हैं इस फोन को कौन यूज करता है और इसके प्लान्स कितने के रुपए के हैं, क्या ये आम लोगों की पहुंच में है?
कैसे काम करता है BSNL का सैटेलाइट फोन?
BSNL का यह फोन आमतौर पर यूज करने वाला स्मार्टफोन नहीं, बल्कि यह एक सैटेलाइट फोन है। यह फोन सेल टॉवर्स को बायपास करके सीधे स्पेस में घूम रहे सैटेलाइट्स से कनेक्ट होते हैं। जिससे वॉयस और डेटा ट्रांसमिशन संभव हो पाता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल के इस खास फोन की कीमत लगभग 90,000 रुपए है। यह खासतौर पर उन इलाकों के लिए डिजाइन किया गया है जहां स्टैंडर्ड नेटवर्क की पहुंच नहीं होती है। यह फोन रफ हैंडलिंग झेल सकता है, पानी में खराब नहीं होता और इसकी बैटरी काफी लंबी चलती है, जो इसे मुश्किल परिस्थितियों के लिए एक भरोसेमंद साथी बनाता है।
जानें कौन करता है इस फोन का यूज, कितने का है रिचार्ज प्लान
आम लोग अगर यह सोचेंगे कि इस फोन को क्या खरीद सकते हैं, तो इसका जवाब – नहीं होग। क्योंकि फोन आम यूजर्स के लिए नहीं है। इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से रक्षा बलों, आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों, सीमा गश्ती दलों और दूरदराज के क्षेत्रों में काम करने वाले प्रोफेशनल्स द्वारा ही किया जाता है।
इसकी खरीदी की भी अलग प्रक्रिया है। इसे ई-कॉमर्स साइट्स पर नहीं, बल्कि इसे सीधे BSNL मुख्यालय या उसके समर्पित सैटेलाइट डिवीजन से आवेदन करके ही खरीदना होता है। इस डिवाइस के सब्सक्रिप्शन प्लान्स भी खास हैं। BSNL के मुताबिक, कमर्शियल यूजर्स के लिए मासिक प्लान 5,600 रुपए का और सालाना प्लान 61,600 रुपए का है। वहीं, सरकारी संस्थाओं के लिए 3,360 रुपए प्रति माह या 36,960 वार्षिक का प्लान है।