महासमुंद. मायके गई महिला के कर्मचारी कॉलोनी लहरौद स्थित मकान से चोरी के मामले में पिथौरा थाने में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध जुर्म दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि कर्मचारी कॉलोनी वार्ड क्र. 8 लहरौद का निवासी सत्यवती दुबे का स्वास्थ्य खराब होने के कारण अस्पताल में इलाज चल रहा था और ऑपरेशन के बाद वह स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए विगत 25 दिनों से अपने मायके में थी। 20 सितंबर को जब वह घर वापस लौटी देखा कि मेन गेट बंद था, किंतु अंदर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ था, कमरे के दरवाजे, आलमारी खुले हुए थे। पेटी का ताला टूटा हुआ था, और उसमें रखा एक सोने का हार लगभग 27 ग्राम कीमत 2,25,000 रुपए, आलमारी में रखी नगदी 10,000 रुपए, टीवी कीमत 8,000, इंडक्शन चूल्हा कीमत- 3,000 रुपए की चोरी हो गई। मामले की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 331(4), 305 ए बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।