महासमुंद. बसना और सरायपाली पुलिस ने हथियार लहराकर लोगों को डराने का प्रयास कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई।
बसना पुलिस के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि तहसील कार्यालय के सामने अरेकेल डीपा बसना में एक व्यक्ति अपने हाथ में एक धारदार हथियार लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने एक व्यक्ति को पकड़ा। जिसने अपना नाम केदार न्यारी पिता लक्ष्मीधर न्यारी (38 साल) निवासी पुरेना थाना पाईकमाल जिला बरगढ ओडिशा हाल मुकाम तहसील कार्यालय के सामने अरेकेल डीपा बसना थाना बसना जिला महासमुंद का निवासी होना बताया। आरोपी के कब्जे से एक धारदार हथियर परसूल को जब्त किया गया। मामले में आरोपी के विरूदध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
वहीं दूसरे मामले में सरायपाली पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से धारदार बटनदार चाकू लेकर प्रहलाद मेडिकल गली सरायपाली के पास घूम रहा है। मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया। आरोपी ने अपना नाम बिट्टू खान उर्फ मोहम्मद हुसैन पिता शेख रहीम उर्फ शेख हुसैन (21 वर्ष) ताजनगर झिलमिला थाना सरायपाली का निवासी होना बताया। आरोपी के कब्जे से स्टील का एक बटनदार चाकू बरामद किया गया। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
सरायपाली में डेंटिस्ट से मारपीट, क्लिनिक में तोड़फोड़
विसर्जन के दौरान नाचने को लेकर विवाद, मारपीट