पैसे नहीं दिए तो अज्ञात लोगों ने बाइक चालक से मारपीट की, जान बचाकर भागा
महासमुंद. अज्ञात लोगों ने एक बाइक चालक को रोककर उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। मामले में कोतवाली महासमुंद में अज्ञात लोगों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर एक महासमुंद निवासी कमल पटेल 7 अक्टूबर की रात 9 बजे मनोरमा फैक्ट्री बिरकोनी से काम कर अपने मोटर सायकल से वापस आ रहा था। रात करीब 9 बजे तुमाडबरी रोड आत्मानंद स्कूल के पास दो व्यक्तियों हाथ दिखाकर रूकवाया और गाड़ी की चाबी निकालकर पैसे की मांग करने लगे। लेकिन पैसा नहीं देने पर अज्ञात लोगों ने फोन कर अपने एक अन्य साथी को भी बुलाया और तीनों ने मिलकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। इन आरोपियों में से एक व्यक्ति अपने पास रखे चाकू से मारने की कोशिश करने लगा। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि वह किसी तरह बच गया और जान बचाकर अपनी मोटर सायकल को छोडकर भागते पेट्रोल पंप गया। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पिकअप की टक्कर से नगर पालिका का कंप्यूटर ऑपरेटर घायल