महासमुंद. पत्नी के साथ मारपीट के मामले की रिपोर्ट पर पिथौरा थाने में आरोपी पति के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस को प्रार्थिया पुष्पांजलि पति मुकेश पटेल (19 साल) ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह ग्राम दुरूगपाली की रहने वाली है और अपने पति मुकेश पटेल के साथ उजाला पैलेस लहरौद पिथौरा में रहकर रोजी मजदूरी का काम करती है।
05 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे मेरे पति मुकेश पटेल ने गाली गलौज करते हुए घरेलू बातों को लेकर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। चोट आने के चलते वह इलाज के लिए अपने माता-पिता के साथ पदमपुर ओडिशा गई। जहां से वापस आकर 13 अक्टूबर को उसने रिपोर्ट दर्ज कराया। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी पति के विरूद्ध धारा 296,115(2),351(3) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।
मुख्य सचिव विकासशील ने उच्च स्तरीय बैठक लेकर अफसरों से विभागीय कामकाज की ली जानकारी