महासमुंद. पदमपुर रोड जोगनीपाली में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। मामले की रिपोर्ट सरायपाली थाने में आरोपी अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध जुर्म दर्ज किया गया है।
पुलिस को श्याम कतवाल निवासी कसडोल थाना बलौदा ने बताया कि 5 नवंबर को उसका भाई संजय कतवाल पिता गांधी कतवाल (30 साल) का सामान खरीदने अपनी बाइक सीजी 06 जीजी 6623 से सरायपाली आया था। सामान खरीद कर वापस घर जा रहा था, जब वह बलौदिया ट्रेक्टर्स शो रूम व साहू ट्राली रिपेयर वर्कशाप के बीच पदमपुर रोड जोगनीपाली के पास पहुंचा था, तभी अज्ञात वाहन के द्वारा ठोकर मार देने से उसकी मौत हो गई। मामले की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध धारा 106 (1) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
भुरकोनी में अवैध धान जब्त, राजस्व टीम ने की कार्रवाई







