महासमुंद. नेशनल हाइवे 53 स्थित जय मां खल्लारी मंदिर परिसर कोडारबांध में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर 5 नवम्बर को आंवला पूजन पर्व पर काफी संख्या में श्रदालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा सुबह 10 बजे शुरु हुई । दोपहर 12 बजे से आंवला भात प्रसादी वितरण शुरु हुआ जो लगभग शाम 5 बजे तक निरंतर चलता रहा। लगभग 15 हजार श्रद्धालु आंवला भात प्रसादी ग्रहण किये। पूरा आयोजन मेला जैसा लगा।
अध्यक्ष किशोर चंद्राकर ने बताया कि यह आयोजन विगत 20 – 21 वर्षों से निरंतर जन सहयोग से होता आ रहा है जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। इस वर्ष गौ माता की पूजा के साथ गौपाष्टमी मनायी गयी।
समाज सेवी श्रद्धालुओं में डॉ. रश्मि विजय चंद्राकर, दाऊलाल चंद्राकर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मीना सुनील शर्मा, मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष नंदकुमार चंद्राकर, डॉ. लेखराम चंद्राकर, डॉ. रामगोपाल यादव, डॉ. युगल चंद्राकर, नवीन चंद्राकर, रामनिवास चंद्राकर बिरकोनी, शैलेन्द्र चंद्राकर बेलसोण्डा शामिल हुए। निखिल मनोजकांत साहू अध्यक्ष नगर पालिका परिषद महासमुंद व बलरामकांत साहू अध्यक्ष नगर पंचायत तुमगांव ने सेवा भाव से प्रसादी वितरण कार्य में सहयोग किया ।
पूजा अनुष्ठान मंदिर के पुजारी हरीश दुबे ने विधि विधानपूर्वक सम्पन्न किया । प्रचार सचिव बन्धु राजेश्वर ने खरे ने कोडार वाली जय मां खल्लारी की ऐतिहासिक जानकारी दी। शंभू भट्ट, पुनीत राम, जगदीश ध्रुव, जनकराम साहू, सुनील चंद्राकर, शिव यादव गौतम सिन्हा, के.के .सिन्हा, पिन्टू सिंह, होरीलाल पटेल, रमेश, रविन्द्र व हेमन्त चंद्राकर, गणपत यादव, ग्राम कोडारबांध, कुहरी, पिरदा, मालीडीह, कौवाझर, तुमगांव व समीपस्थ ग्रामवासियों का सराहनीय सहयोग रहा। सचिव हर्ष शर्मा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने समिति के सदस्यों, पदाधिकारियों व प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से समस्त सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
भारत की पहली डिजिटल जनगणना की तैयारी तेज़ — महासमुंद जिले में झलप से शुरू हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण







