महासमुंद। जिले में धान खरीदी सीजन शुरू होने से पहले ही प्रशासन ने अवैध धान परिवहन और भंडारण पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। कलेक्टर विनय लंगेह के सख्त निर्देशों के बाद राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की संयुक्त टीमों ने देर रात कई जगहों पर छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में अवैध धान जब्त किया।
जानकारी के अनुसार, तहसील सराईपाली के ग्राम बालसी में प्रशासनिक टीम ने अनिल ट्रेडर्स के गोदाम से 375 कट्टा और रोशन ट्रेडर्स के गोदाम से 50 कट्टा धान जब्त किया। यह कार्रवाई मंडी अधिनियम के तहत की गई, जिसमें राजस्व विभाग, खाद्य निरीक्षक और मंडी सचिव शामिल रहे।
इसी दौरान ओडिशा सीमा से अवैध रूप से लाया जा रहा 80 कट्टा धान भी नायब तहसीलदार प्रकृति एवं मंडी टीम द्वारा जब्त किया गया।
एक अन्य बड़ी कार्रवाई तहसील पिथौरा क्षेत्र में की गई। यहां ग्राम छोटे लोरम में साहेब लाल पटेल के गोदाम से 600 बोरी, ग्राम लालमाटी में बीसीकेशन पिता रूपसाय के घर से 200 बोरी, और गोमती पति गंगाराम के घर से 100 बोरी धान प्रशासन ने जब्त किया।
यह कार्रवाई एसडीएम पिथौरा बजरंग वर्मा के मार्गदर्शन में की गई। संबंधित अधिकारियों को मंडी अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर विनय लंगेह ने स्पष्ट कहा है कि “धान खरीदी प्रारंभ होने से पूर्व कोई भी व्यक्ति या व्यापारी अवैध रूप से धान का भंडारण या परिवहन न करे। नियम विरुद्ध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
प्रशासन ने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में जिले की सीमाओं पर निगरानी और सघन जांच अभियान जारी रहेगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि समर्थन मूल्य पर खरीदी में किसी भी प्रकार की अनियमितता या अवैध गतिविधि न हो सके।
महासमुंद में दो दिनों तक जलापूर्ति रहेगी बाधित









