महासमुंद जिले में बड़ी कार्रवाई: 720 कट्टा अवैध धान और 315 क्विंटल चावल जब्त, कई स्थानों पर छापेमारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान जिले में अवैध धान एवं चावल के संग्रहण और परिवहन पर रोक लगाने प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार राजस्व, वन, मंडी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा जिले में व्यापक अभियान चलाया गया। अभियान के तहत अलग-अलग प्रकरणों में 720 कट्टा अवैध धान और 315 क्विंटल चावल जब्त कर संबंधित थानों और संस्थानों को सुपुर्द किया गया है।

टेमरी अंतरराज्यीय जांच चौकी में बड़ी कार्रवाई

मंगलवार को टेमरी जांच चौकी में चेकिंग के दौरान 315 क्विंटल चावल बिना वैध दस्तावेजों के परिवहन करते हुए पाया गया। जांच टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चावल को थाना बागबाहरा में जमा कराया।

बागबाहरा कला में 150 कट्टा धान जब्त

इसी क्रम में ग्राम बागबाहरा कला में संयुक्त टीम ने छापा मारकर 150 कट्टा अवैध धान जब्त किया। धान को नियमों के तहत मंडी/थाना को सौंप दिया गया है और संबंधित व्यक्तियों पर आगे की कार्रवाई जारी है।

सरायपाली क्षेत्र में बड़ी जब्ती

तहसील सरायपाली के ग्राम मलदामाल में छापेमारी के दौरान टीम ने 365 कट्टा अवैध धान, जबकि ग्राम चारभाठा में संतोष गुप्ता के निजी गोदाम से 105 कट्टा धान जब्त किया। धान बिना किसी वैध दस्तावेज के भंडारण किया गया था। जब्त धान को थाना सिंघोड़ा में विधिसम्मत प्रक्रिया के अनुसार जमा कराया गया।

पिपरौद में 100 कट्टा धान जप्त

ग्राम पिपरौद में जांच के दौरान टीम ने 100 कट्टा अवैध धान संग्रहित पाया, जिसे बाद में मंडी प्रबंधन को सौंप दिया गया।

कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश

कलेक्टर ने कहा कि किसानों के हितों की सुरक्षा और अवैध व्यापार रोकने के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने उपार्जन केंद्रों और अंतर्राज्यीय जांच चौकियों को निर्देशित किया कि संदिग्ध वाहनों और भंडारण स्थलों की नियमित जांच सुनिश्चित करें, ताकि अवैध परिवहन और खरीद-बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।

धान खरीदी व मतदाता सूची डिजिटाइजेशन में तेजी के निर्देश, अवैध परिवहन पर सख्ती, कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक