महासमुंद में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध परिवहन के 6 मामले दर्ज, मशीन जब्त

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशों के तहत खनिज विभाग द्वारा जिले में अवैध रेत उत्खनन और खनिज परिवहन पर लगातार सख्त निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में जोंक नदी के बल्दीडीह घाट क्षेत्र में जांच के दौरान पाई गई अनियमितताओं को लेकर संबंधित पक्ष को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।

खनिज अधिकारी फागू लाल नागेश ने जानकारी दी कि बल्दीडीह रेत खदान का उत्खनन पट्टा 21 अक्टूबर 2024 से 20 अक्टूबर 2029 तक के लिए स्वीकृत है। शासन द्वारा निर्धारित शर्तों के अनुसार खनन कार्य सुनिश्चित कराने हेतु विभाग द्वारा नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।

इस बीच लिलेसर रेत घाट में अवैध उत्खनन की शिकायत पर खनिज राजस्व अमले ने 26 दिसंबर की मध्यरात्रि औचक कार्रवाई की। जांच के दौरान मौके से एक चैन माउंटेन मशीन जब्त कर उसे ग्राम पंचायत परिसर में सीलबंद किया गया। इसकी विधिवत सूचना ग्राम कोटवार एवं सरपंच को दी गई। प्रकरण में चैन माउंटेन ऑपरेटर गोविंदा डोहरे तथा मशीन मालिक/उत्खननकर्ता नीरज साहू (निवासी सुवरमाल, तहसील बागबाहरा, जिला महासमुंद) के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई दर्ज की गई है।

कलेक्टर के निर्देशानुसार खनिज विभाग ने बीते एक सप्ताह में अवैध खनिज परिवहन के कुल 6 मामले दर्ज किए हैं। इनमें रेत के 5, फर्शी पत्थर के 2 और मुरूम का 1 प्रकरण शामिल है। विभाग द्वारा इन मामलों में कुल 1 लाख 20 हजार 150 रुपये की समझौता राशि वसूल कर शासन के निर्धारित मद में जमा कराई गई है।

खनिज विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन या भंडारण किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

अवैध धान भंडारण पर प्रशासन का बड़ा एक्शन, 1350 कट्टा धान जब्त