100 केवीए ट्रांसफार्मर से क्वाइल, वायर और ऑयल चोरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. खट्टी वितरण केंद्र अंतर्गत आमाकोनी खुटेरी रास्ते में लगे 100 केवीए बिजली ट्रांसफार्मर से क्वाइल, वायर और ऑयल की चोरी के मामले में खल्लारी थाने में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

ट्रांसफार्मर से क्वाइल, वायर और ऑयल की चोरी को लेकर खल्लारी थाने में की गई शिकायत में कनिष्ठ यंत्री प्रखर कुमार चंद्रवंशी ने पुलिस को बताया कि दिनांक 08.01.2026 की रात्रि 09 बजे से दिनांक 09.01.2026 के सुबह 06 बजे के मध्य वितरण केन्द्र खट्टी के अंतर्गत आमाकोनी खुटेरी रास्ता के पास ग्राम आमाकोनी में लगे 100 केवीए ट्रांसफार्मर के अंदर लगे क्वाइल, कापर वायर, आयल अनुमानित कीमत 33000 हजार रुपए की चोरी किसी अज्ञात व्यक्ति ने कर ली। रिपोर्ट पर धारा 303(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

चलने फिरने में लाचार बुजुर्ग पिता की लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या, आरोपी बेटे के खिलाफ जुर्म दर्ज