IPL 2026: RCB चिन्नास्वामी में नहीं, रायपुर सहित यहां खेल सकती है मैच?
IPL 2026 : डिफेंडिंग आईपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आगामी IPL 2026 सीजन से पहले अपने होम ग्राउंड को लेकर बड़ा और चौंकाने वाला फैसला लिया है। वर्षों से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को अपना गढ़ मानने वाली आरसीबी अब अपने घरेलू मुकाबले बेंगलुरु से बाहर खेलने की तैयारी में है। इस बदलाव की सबसे बड़ी वजह सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन से जुड़ी चिंताएं मानी जा रही हैं, जो पिछले सीजन के बाद गंभीर रूप से सामने आई थीं।
IPL 2026 में RCB किन दो वेन्यू पर खेलेगी होम मैच?
IPL 2026 में आरसीबी अपने घरेलू मुकाबले दो अलग-अलग शहरों में खेल सकती है। पहला वेन्यू नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम होगा, जबकि दूसरा मैदान रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम रहेगा। इस फैसले से आरसीबी के फैंस को अलग-अलग राज्यों में अपनी टीम को सपोर्ट करने का मौका मिलेगा और फ्रेंचाइजी की फैन-बेस भी और मजबूत होगी।
चिन्नास्वामी स्टेडियम से दूरी की असली वजह
चिन्नास्वामी स्टेडियम और आरसीबी का रिश्ता भले ही ऐतिहासिक रहा हो, लेकिन पिछले आईपीएल सीजन के बाद हुए एक दर्दनाक हादसे ने सब कुछ बदल दिया। ट्रॉफी जीत के जश्न के दौरान स्टेडियम के आसपास मची भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद सुरक्षा इंतजामों और आयोजन क्षमता पर गंभीर सवाल खड़े हुए, जिसके चलते आरसीबी मैनेजमेंट ने होम ग्राउंड बदलने की दिशा में कदम बढ़ाया।
नवी मुंबई और रायपुर को ही क्यों चुना गया?
डीवाई पाटिल स्टेडियम आधुनिक सुविधाओं, बेहतरीन ड्रेनेज सिस्टम और संतुलित पिच के लिए जाना जाता है। यहां बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को बराबर मौका मिलता है, जिससे मुकाबले रोमांचक बनते हैं। वहीं रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम विशाल दर्शक क्षमता और शानदार आउटफील्ड के लिए मशहूर है। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमी लंबे समय से आईपीएल मैचों का इंतजार कर रहे थे, ऐसे में आरसीबी का यहां खेलना इस क्षेत्र के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगा।
RCB के साथ RR भी बदलेगी अपना होम ग्राउंड
IPL 2026 से पहले सिर्फ आरसीबी ही नहीं, बल्कि राजस्थान रॉयल्स भी अपने होम वेन्यू में बदलाव करने जा रही है। राजस्थान रॉयल्स अब जयपुर की बजाय पुणे के एमसीए स्टेडियम में अपने घरेलू मुकाबले खेल सकती है। इस फैसले के पीछे स्थानीय क्रिकेट प्रशासन से जुड़े मतभेद बताए जा रहे हैं। इस तरह आगामी आईपीएल सीजन में फैंस को कई नई लोकेशन्स पर हाई-वोल्टेज मुकाबले देखने को मिलेंगे।
MI vs RCB WPL 2026: आखिरी चार गेंदों में पलटा मैच, नादिन डी क्लार्क का तूफान; आरसीबी की यादगार जीत