छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों को महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि के तहत 103 करोड़ रुपए जारी किए गए

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नगर निगमों में महापौर निधि, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष निधि...
HomeChhattisgarhमेला देखकर लौट रहे बाइक सवारों को कार ने मारी टक्कर, दो...

मेला देखकर लौट रहे बाइक सवारों को कार ने मारी टक्कर, दो की मौत, एक घायल

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. मेला देखकर लौट रहे बाइक सवारों को एक कार ने टक्कर दिया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। मामला सरायपाली थाना अंतर्गत मेन रोड डोंगरीपाली के पास का है। रिपोर्ट पर सरायपाली थाने में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि 12 अप्रैल को देवा नागवंशी अपनी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 केबी 3667 में अपने साथी ध्यानचंद एवं श्यामलाल नागवंशी के साथ ग्राम देवसागर मेला देखकर वापस आ रहा था।

महाजन पटेल के घर के सामने मेन रोड डोंगरीपाली के पास पहुंचने पर सामने से आ रही वैगनआर क्रमांक सीजी 04 केएक्स 4294 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर मोटर सायकल को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे मोटर सायकल में बैठे देवा नागवंशी, ध्यानचंद मुंडा की मौके पर मौत हो गई और श्यामलाल नागवंशी को घायल अवस्था में शासकीय अस्पताल सरायपाली में भर्ती कराया गया है।

मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 281,125(ए) 106(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

केना के धान उपार्जन केंद्र में अनियमितता का मामला, प्रभारी समेत तीन लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज