लोक सेवा केंद्र में घुसकर लैपटॉप को किया क्षतिग्रस्त, आरोपी के विरूद्ध जुर्म दर्ज
महासमुंद. तहसील कार्यालय महासमुंद स्थित लोक सेवा केंद्र में घुसकर लैपटॉप को क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपी के विरूद्ध सिटी कोतवाली में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
पुलिस ने आवेदक विकास कुमार साहू पिता पुरूषोत्तम साहू निवासी वार्ड नं 27 खैराबाडा के पीछे गुडरूपारा महासमुंद के द्वारा पुलिस अधीक्षक महासमुंद को 14.11.2025 को प्रस्तुत शिकायत की जांच की, जिसमें प्रार्थी ने बताया कि वह विगत लगभग 8 वर्षों से तहसील कार्यालय महासमुंद में आधार पंजीयन केंद्र का संचालन करता आ रहा हूं। 8 नवंबर को वह शाम को घर गया। और दूसरे दिन रविवार होने के कारण काम पर नहीं आया।
जब वह 10/11/2025 को लगभग 10 बजे अपने काम पर आया और लैपटॉप शुरू किया, लेकिन लैपटॉप स्टार्ट नहीं हुआ। जिसे उसने पंकज कॉपियर कचहरी चौक महासमुंद में दिखाया गया, जहां पर मुझे पता चला कि लैपटॉप पटकने के कारण मदर बोर्ड टूट गया है और पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है जो कि बनने की स्थिति में नहीं है। इसके बाद उसने घटना की रात 07.45 से 8.10 के मध्य सीसीटीवी कैमरा चेक किया, जिसमें उसका सहकर्मी राकेश कुमार पिता नोहर लाल खिड़की से आते-जाते दिखाई दिया। ऐसे में उक्त घटना की पूर्ण आशंका उसी पर है। मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 331(4), 324(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।