Wednesday, July 16, 2025
HomeDeshAnupama में आने वाला है जबरदस्त महाट्विस्ट, राजा के घर होगी इसकी...

Anupama में आने वाला है जबरदस्त महाट्विस्ट, राजा के घर होगी इसकी एंट्री

Anupama Update: टीवी शो अनुपमा (Anupama) में लीप के बाद काफी बदल चुका है। अब तो अनुपमा (Anupama) को अकेला और बेसहारा दिखाया जा रहा है। शाह परिवार के लोग अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन, कोठारी अभी भी आर्यन की मौत को नहीं भूल पाए हैं। ख्याति मौका मिलते ही राही को ताने जरूर मारती है। माही अब प्रेम पर हक जताती दिख रही है।

लेटेस्ट एपिसोड में तो अनुपमा (Anupama) में महाट्विस्ट आने वाला है। इस शो में देखने को मिलेगा कि राजा की मां बेटे के आने की तैयारी में लगी होगी, इतने में ख्याति उसे ताना मारेगी। वहीं राजा की मां ख्याति को याद दिलाएगी कि वो कितनी बदनसीब है जो उसकी औलाद मर गई। राजा की मां की बात सुन ख्याति चुप हो जाती है। इसी दौरान राजा की घर में एंट्री होती है। राजा अपनी मां को कहेगा कि वो अकेला नहीं आया बल्कि उसकी वाइफ परी भी साथ आई है।

माही चलाएगी राही पर हुक्म

शो में दिखाया जाएगा कि राजा की मां और ख्याति दोनों ही परी की शक्ल देख चिढ़ जाएंगे। वहीं, राजा की मां परी के मोटापे का मजाक भी बनाएगी। साथ ही ख्याति भी राजा को ताना मारेगी कि वह काम नहीं करता। इधऱ माही किचन में राही पर हुक्म चलाती हुई नजर आएगी।

परी होगी परेशान

माही की हरकतों को देख परी परेशान हो जाएगी। इसके बाद माही को परी खूब जलील करने वाली है। परी कहेगी तमीज से बाद किया करो। इसी समय प्रेम की एंट्री होती है और वो कहता है कि उसके शर्ट की बटन टूट गई है। इसी बहाने राही और प्रेम एक साथ टाइम स्पेंड करेंगे।

इधर राही से परी कहेगी कि वह दूसरी अनुपमा (Anupama) बन गई है। परी की बातों को राही अनसुना कर देती है। राही से परी कहेगी कि चाहकर भी वह अनुपमा (Anupama) को नहीं भूल सकती। दूसरी तरफ अनुपमा (Anupama) की पड़ोसन उसे चोर कहती हैं जिसे वह चुपचाप सुनती रहती है। लेकिन, अनुपमा (Anupama) के साथ रहने वाली लड़की पड़ोसन की बोलती बंद कर देगी।

वीडियो होगा वायरल

Anupama-00214

अगले दिन अनुपमा (Anupama) नई नौकरी पर जाएगी, जहां पर उसका मालिक उससे बद्तमीजी करेगा। मालिक की पत्नी अनुपमा (Anupama) से मारपीट करेगी। जल्द ही अनुपमा (Anupama) का पिटाई वाला वीडियो वायरल होगा जिसे राही देख लेगी। उसके बाद राही अपनी मां की तलाश में मुंबई निकलेगी।

Mahindra BE 6 का बेस वेरिएंट खरीदना है तो जानें कितनी देनी होगी Down Payment और EMI

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular