महासमुंद. एनएच 353 में ढाबा के पास गैस टैंकर की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मामले में बागबाहरा पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार 4 अप्रैल को संजय चंद्राकर पिता पुरूषोत्तम चंद्राकर (35 साल) निवासी भलेसर थाना कोमाखान अपने दोस्त कपूर सिंह मांझी के साथ अपनी मोटर साइकिल CG 06 HA 0914 से बैंक के काम से बागबाहरा आया था।
युवक बैंक का काम निपटाकर फैमिली ढाबा एनएच 353 खाना खाने जा रहा था। फैमिली ढाबा के पास टर्निग में अपनी बाइक को मोड़ रहा था तभी ओडिशा की ओर से आ रही भारत गैस कंपनी की LPG गैस टैंकर में टकरा कर गिर गया। गैस टैंकर के पिछले चक्के की चपेट में आने से संजय का सिर कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले में मृतक के छोटे भाई ओमप्रकाश चंद्राकर की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालक के खिलाफ बागबाहरा थाने में धारा 281,125(ए),106(1) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देकर 18 लोगों से 75 हजार की अवैध वसूली, दो लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज