छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों को महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि के तहत 103 करोड़ रुपए जारी किए गए

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नगर निगमों में महापौर निधि, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष निधि...
HomeChhattisgarhमोबाइल से बात करते चलती ट्रक से गिरे युवक की मौत

मोबाइल से बात करते चलती ट्रक से गिरे युवक की मौत

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. चलती ट्रक का दरवाजा खोलकर मोबाइल से बात कर रहे युवक की गिरने से मौत हो गई। मामले की जांच के बाद सांकरा पुलिस ने बताया कि मर्ग क्रमांक 10/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मृतक अमनदीप सिंह पिता जसबीर सिंह (24 साल) निवासी वार्ड नं 1 सिमबल कैंप जम्मू प्रदेश जम्मू कश्मीर की जांच की गई।

पुलिस ने गवाह एवं परिजनों के कथन के आधार पर बताया कि 14 मार्च को ट्रक क्रमांक सीजी 04 एचडब्लू 7054 में कटक से आयरन गोटी लोडकर भिलाई एनएच 53 रोड से आ रहे थे। ट्रक को अजय भीकाजी राठौड चला रहा था और ट्रक में नितिन भिकाजी, राजा खोबरागडे एवं अमनदीप सिंह ट्रक के सामने साइड में बैठे थे, इस दौरान अमनदीप सिंह ट्रक के बांये साइड के दरवाजा को खोलकर अपने मोबाइल फोन से बात करते-करते ग्राम भगतदेवरी तुलसी ढाबा के पास नीचे गिर गया। गिरने से ट्रक के बांये साइड के बीच के चक्कों की चपेट में आने से उसका सिर कुचल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिससे अमनदीप सिंह का मौके पर ही मृत्यु हो गई। मामले में पुलिस ने धारा 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।