Saturday, July 12, 2025
HomeChhattisgarhचोरी की नीयत से घर में घुसा युवक पकड़ा गया

चोरी की नीयत से घर में घुसा युवक पकड़ा गया

महासमुंद. खपरैल की छत को तोड़कर चोरी करने की नीयत से घर में घुसे एक युवक को पकड़ा गया है। मामले में पिथौरा थाने में आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

घटना को लेकर प्रार्थिया शशिकला राणा पति स्व. शंकर राणा निवासी ग्राम डुमरपाली कलमीडीपा ने पुलिस को बताया कि 5 जून की रातकरीब 1 से 1-30 बजे के मध्य रोशन यादव पिता आनंद यादव उसके घर के खपरैल की छत को तोड़कर चोरी करने के नीयत से घर घुसा था, आहट सुनकर वह जाग गई।

इसके बाद आरोपी रोशन यादव उसे देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिस पर प्रार्थिया ने उसके हाथ को पकड़ लिया और अपने बेटे और बहू को आवाज लगाया। लेकिन उनके दरवाजे को रोशन यादव ने बाहर से बंद कर दिया था और आरोपी हाथ छुड़ाकर भाग गया। सुबह मोहल्ले के लोगों को घटना के संबंध में जानकारी और आरोपी रोशन यादव को बुलाकर पूछताछ करने पर उसने घर में चोरी करने की नीयत से घुसना कबूल किया। पिथौरा थाने में आरोपी के खिलाफ धारा  331(4), 62  BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

रायपुर : 59 अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक पद पर हुए पदोन्नत

Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular