छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों को महापौर, अध्यक्ष और पार्षद निधि के तहत 103 करोड़ रुपए जारी किए गए

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने नगर निगमों में महापौर निधि, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में अध्यक्ष निधि...
HomeChhattisgarhशादी में गए युवक से मारपीट, जबड़ा टूटा

शादी में गए युवक से मारपीट, जबड़ा टूटा

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. जोरातराई में एक शादी में मायन नाचने के लिए गए एक युवक से मारपीट की घटना हुई है। मारपीट की घटना में युवक का जबड़ा टूट गया। खल्लारी पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।

पुलिस नेबताया कि 25 फरवरी को मोहन निर्मलकर के यहां शादी में मायन नाचने के लिये कोमल यादव एवं उसके दोस्त योगेश धृतलहरे, संदीप सोनवानी गए थे। इसी दौरान वहां पर देवेंद्र निर्मलकर निवासी जोरातराई शराब के सेवन कर कोमल के साथ गाली गलौच करने लगा।

कुछ देर बाद आरोपी अपने छोटे भाई दौलत निर्मलकर को लेकर आया। मारपीट करने लगे। मारपीट करने से कोमल का जबड़ा चार जगह से टूट गया। रिपोर्ट पर खल्लारी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।