Aaj Ka Love Rashifal 28 March 2023 : आज इस राशि के जातक अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। मिथुन, सिंह के लवर्स के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है। कुछ राशियों के लव कपल को सावधान रहना होगा। आइये जानते हैं तक आज मंगलवार 28 मार्च 2023 का लव राशिफल (Love Rashifal in Hindi)-
मेष लव राशिफल 28 मार्च 2023 (Aries Love Horoscope)
आज का दिन रोमांटिक रहेगा. प्यार का इजहार आज किया जा सकता है. विवाहित जातकों का प्रेम जीवन भी शानदार रहेगा. आप अपने पार्टनर को कोई खास तोहफा दे सकते हैं.
वृषभ लव राशिफल 28 मार्च 2023 (Taurus Love Horoscope)
प्रेमी के व्यवहार से दिक्कत होगी.गलत मांग को पूरा करने आपका प्रेमी अपनी असमर्थता जता सकता है. इस कारण आप अपने प्रेमी के प्रति अपनी नाराज भी रहेंगे. आज का दिन तनाव में बीतेगा.
मिथुन लव राशिफल 28 मार्च 2023 (Gemini Love Horoscope)
आज अपने लव पार्टनर से दूरी बनाकर रखें. क्योंकि किसी बात को लेकर आपका बड़ा विवाद हो सकता है. जिससे रिश्ते में दूरियां आने के संकेत मिल रहे हैं. नए अफेयर को लेकर उत्साहित रहेंगे.
कर्क लव राशिफल 28 मार्च 2023 (Cancer Love Horoscope)
आपका व्यवहार उखड़ा-उखड़ा रहने की संभावना है. आप अपने प्रेमी से खुलकर कुछ नहीं कहेंगे. विवाहेत्तर संबंध से दंपत्ति दूर रहें. प्रेम प्रसंगों से अलग होने का मन कर सकता है. लव रिलेशनशिप में दरार आ सकती है.
सिंह लव राशिफल 28 मार्च 2023 (Leo Love Horoscope)
यात्रा के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है. नए अफेयर के दौरान सतर्क रहें. किसी मित्र से घुलने-मिलने के बारे में सोच सकते हैं. शादी का फैसला सोच-समझकर लें. शाम तक तनाव कम होगा.
कन्या लव राशिफल 28 मार्च 2023 (Virgo Love Horoscope)
अपने लवर को मुलाकात के लिए मनाना पड़ सकता है. प्रेमी के बीच बातचीत का सिलसिला किसी और वजह से अटका हुआ लग सकता है. आपको परेशान होने के बजाय से सुलझाने का प्रयास करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें –मेष का आर्थिक स्थिति सुधरेगी, कर्क समय बर्बाद न करें, मकर सावधानी रखें, जानें आज 28 मार्च 2023 का राशिफल
तुला लव राशिफल 28 मार्च 2023 (Libra Love Horoscope)
लव लव पार्टनर से किसी बात को लेकर गंभीर झगड़ा हो सकता है. लव मैरिज के योग बन रहे हैं. परिवार के लोग किसी दूसरे व्यक्ति के माध्यम से आपके अफेयर के बारे में जान सकते हैं.
वृश्चिक लव राशिफल 28 मार्च 2023 (Scorpio Love Horoscope)
आज आपके परिवार में कुछ विवाद होने की संभावना है. जिससे आप काफी परेशान रह सकते हैं. इस वजह से आपका अपने प्रेमी से किसी भी तरह की बातचीत नहीं हो पाएगा. दिनभर बेचैन रहेंगे.
धनु लव राशिफल 28 मार्च 2023 (Sagittarius Love Horoscope)
लव पार्टनर से मधुरता रहेगी. अपनी किसी बात के लिए पछता सकते हैं. लव लाइफ में विरोधियों का दखल होने की संभावना है. कोई मित्र आपके साथ वक्त बिताएगा. लव अफेयर को लेकर उत्साहित रहेंगे.
मकर लव राशिफल 28 मार्च 2023 (Capricorn Love Horoscope)
अपने प्यार का इजहार करने से पहले विचार कर लें. विवाहितों के बीच किसी तीसरे का दखल हो सकता है. भावनाओं में बहकर आज आप कोई गलत फैसला ले सकते हैं. प्रेमी यात्रा को टालें.
कुंभ लव राशिफल 28 मार्च 2023 (Aquarius Love Horoscope)
आप घरेलू परेशानियों में उलझ सकते हैं. अपने लव पार्टनर के प्रति आपका नजरिया बदल सकता है. किसी को सलाह न दें. वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ेगा. सगे संबंधियों से भेंट होगी.
मीन लव राशिफल 28 मार्च 2023 (Pisces Love Horoscope)
विवाहित जातकों के लिए आज का दिन कुछ कठिन रहने वाला है. प्रेमियों के बीच विवाद होगा. हालांकि हाल ही में बने रिश्ते के लिए दिन बेहतर साबित होगा. कुछ जातक विवाद कर सकते हैं.