Saturday, December 14, 2024
HomeChhattisgarhमहिलाओं को जेवर चमकाने का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

महिलाओं को जेवर चमकाने का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. जेवर चमकाने के नाम पर महिलाओं से ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी बसना क्षेत्र के गांवों में वारदात को अंजाम दे रहा था। मामले में आरोपी के कब्जे से जेवर एवं साफ करने वाला पाउडर, बाइक नगद रकम सहित 169600 रुपए बरामद किया किए गए।

बसना पुलिस ने घटना को लेकर बताया कि 3 नवंबर को रोशन चौधरी पिता जगतराम चौधरी निवासी पितईपाली के द्वारा थाना बसना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनकी पत्नी घर में थी, इसी दौरान 2 व्यक्ति घर में आए और बोले कि पुराने सोने चांदी के जेवर को साफ करते है। उनके झांसे में आकर महिला ने अपने सोने के मंगलसूत्र को साफ करने के लिए दिया। कुछ देर बाद प्लास्टिक पैकेट वापस किया व आरोपी चले गए, कुछ समय बाद शंका होने पर प्लास्टिक पैकेट को चेक किया गया तो उसमें मंगलसूत्र नहीं था। मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी व ठगी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

घटना की विवेचना के दौरान पुलिस की टीम ने आसपास में लगे सीसीटीवी को चेक किया गया, जिसमें 2 आरोपी जाते दिखे। पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज में मिले फोटो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ठगी करने वाले एक व्यक्ति का हुलिया सीसीटीवी फुटेज से मिलता जुलता है जो सिंघनपुर के पास खड़ा है। पुलिस के द्वारा उक्त सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल रवाना होकर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसने पूछताछ में अपना नाम अमन कुमार साव पिता अरूण कुमार साव (24 साल) निवासी पचगाछिया थाना गोपालपुर जिला भागलपुर बिहार का रहने वाला बताया। पूछताछ करने पर बताया कि 3 नवंबर को फकीर सोना के साथ, ग्राम पितईपाली व 27 अक्टूबर को प्रार्थी नारायणी साहू निवासी ग्राम सराईपाली के साथ अपने साथी मिथुन उर्फ कौशल कंसारा के साथ सोना चमकाने के नाम पर मंगलसूत्र व टॉप्स को धोखाधड़ी करना स्वीकार किया।

डेढ़ लाख से ज्यादा के सामान व नगद बरामद

पुलिस टीम के द्वारा थाना बसना के ग्राम सराईपाली के प्रकरण में घटना में प्रयुक्त बाइक सीजी13 एएस 6851, मोबाईल फोन, बैटरी, तराजू, सोने/चांदी चमकाने वाला पाउडर, सोने का लाकेट 2.28 ग्राम कीमत 15,000 रुपए, नग चांदी का रिंग, सोने का दाना 3.78 ग्राम कीमत 28,000 रुपए, तार व लकड़ी का ब्रश, नगद रकम 16,600 रुपए इस तरह कुल 151600 रुपए जब्त किया गया। इसी तरह बसना के ग्राम पितईपाली के प्रकरण में सोने-चांदी चमकाने वाला पाउडर एवं नगदी रकम 18000 जब्त किया गया। टीम के द्वारा दोनों प्रकरणों में कुल 169600 रुपए का सामान और नगद जब्त किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है वहीं अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Admin
Adminhttps://www.babapost.in
हम पाठकों को देश में हो रही घटनाओं से अवगत कराते हैं। इस वेब पोर्टल में आपको दैनिक समाचार, ऑटो जगत के समाचार, मनोरंजन संबंधी खबर, राशिफल, धर्म-कर्म से जुड़ी पुख्ता सूचना उपलब्ध कराई जाती है। babapost.in खबरों में स्वच्छता के नियमों का पालन करता है। इस वेब पोर्टल पर भ्रामक, अपुष्ट, सनसनी फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन नहीं किया जाता है।
RELATED ARTICLES

Most Popular