HomeChhattisgarhपान ठेला में सट्टेबाजी कर रहे आरोपी पर कार्रवाई

पान ठेला में सट्टेबाजी कर रहे आरोपी पर कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now

महासमुंद. अपने पान ठेला में सट्टेबाजी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला बागबाहरा के वार्ड नं 11 आजाद चौक का है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामले में कार्रवाई की है।

बागबाहरा पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि वार्ड नं 11 आजाद चौक बागबाहरा में एक व्यक्ति अपने पान ठेला में  लोगों को रुपए पैसे का दांव लगवाकर सट्टा पट्टी लिख रहा है। इसके बाद मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की गई और एक व्यक्ति को सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ा गया।

आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम रामनारायण उर्फ चेरू बघेल पिता स्व मनीराम बघेल (37 वर्ष) वार्ड क्र 11 बाजार पारा बागबाहरा थाना बागबाहरा जिला महासमुंद का निवासी होना बताया। आरोपी के कब्जे से  तीन नग पन्ना जिस पर विभिन्न अंको के सामने रूपये पैसो का दांव लिखा हुआ था, एक नग डाट पेन, 1150 रुपये नगद, मोबाइल जब्त किया गया। मामले में आरोपी के खिलाप धारा 6 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।