ढाबा संचालकों पर कार्रवाई, शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने का मामला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महासमुंद. सरायपाली पुलिस ने ढाबे में शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले दो ढाबा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है।

पुलिस ने बताया कि 9 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि मंजीत ढाबा झिलमिला में ढाबा संचालक दविंदर सिंह सलूजा द्वारा लोगों को शराब पिलाने का अवैध साधन उपलब्ध कराया रहा है। इस सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छापा मारा, इस दौरान शराब पी रहे लोग भाग गये । पुलिस ने मौके से 1 व्हिस्की की खाली बोतल को जब्त किया और ढाबा संचालक दविंदर सिंह सलूजा पिता मंजीत सिंह सलूजा (31 साल) निवासी वार्ड नंबर 12 उड़ियापारा सरायपाली के खिलाफ थाना सरायपाली में धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।

इसी तरह दूसरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि गौटिया ढाबा में ढाबा संचालक अजीत पटेल द्वारा लोगों को शराब पीने पिलाने का अवैध साधन उपलब्ध कराया रहा है। जहां पहुंचकर पुलिस ने आरोपी अजीत पटेल पिता मुक्तेश्वर पटेल (27 साल) कुटेला के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 पौवा देशी प्लेन शराब की खाली शीशी को बरामद किया। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now