महासमुंद. मवेशियों को क्रूरतापूर्वक वाहन में भरकर ओडिशा के कत्लखाना ले जाने वाले तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम मुढैना में वाहन क्रमांक CG 04 MP 4077 में मवेशियों को लोड किया जा रहा है और जिसे कत्लखाना उडीसा बिक्री के लिए जाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने ग्राम मुढैना जाकर पाया कि उक्त वाहन में तीन लोग बैठे हैं, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम जयप्रकाश जोशी पिता हिराराम जोशी (24 साल) ग्राम बाराडेरा थाना विधानसभा रायपुर जिला रायपुर, लोकेश सतनामी पिता मदन सतनामी (30 साल) बरोंडा बाजार थाना व जिला महासमुंद एवं पराग आंवडे पिता हेमधर आंवडे (40 साल) भोरिंग थाना तुमगांव जिला महासमुंद बताया।
इसके बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली। जिसमें पाया गया कि ट्रक के ट्राली में क्रूरतापूर्वक कृषक पशु भैंस भैंसा प्रजाति के 12 मवेशी लदे हुए हैं। पुलिस ने मवेशियों को बरामद कर आरोपियों के खिलाफ धारा 4, 6,10 छग कृषक पशु परिरक्षण अधि 2004 एवं 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें – बागबाहरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख से ज्यादा का गांजा जब्त