Saturday, June 10, 2023

कार में स्टंट कर रील्स बना रहे युवक पर कार्रवाई, 10 हजार का चालान कटा

More articles

Join to Us

Chhattisgarh. बिलासपुर में कार में स्टंट करते रील्स बनाने वाले युवक पर पुलिस ने कार्रवाई की है। एसपी से मिले निर्देश के बाद  ट्रैफिक पुलिस ने युवक पर कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए का चालान काटा।  युवकों के स्टंट का यह VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख पुलिस हरकत में आई।

एसपी संतोष सिंह को जानकारी मिली कि,कार में स्टंट करते हुए कुछ युवकों का Video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर उन्होंने जांच के निर्देश दिए, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ी नंबर CG-10 BK 9153 के मालिक को Notice भेजकर तलब किया।

नोटिस मिलने के बाद तिफरा के विद्युत नगर निवासी कार मालिक अनूप डेविड कार लेकर रविवार को ट्रैफिक थाने पहुंचा। इस दौरान उसकी कार में लगी ब्लैक फिल्म को बी उतरवाया गया।  युवक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 9 हजार 800 रुपए का चालान काटा गया।

सावधान..छत्तीसगढ़ के इस जिले में लागू हुआ धारा 144, पांच या इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी

 

Latest